छत्तीसगढ़

सांसद श्री दीपक बैज ने जनसंपर्क की प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ  सांसद ने जनमन पत्रिका के निःशुल्क वितरण की सराहना की

सांसद श्री दीपक बैज ने जनसंपर्क की प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारंभ 
सांसद ने जनमन पत्रिका के निःशुल्क वितरण की सराहना की
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा माता मावली मेले में विकास आधारित लगायी गयी छायाचित्र प्रदर्शनी का आज शाम लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज ने फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक श्री चंदन कश्यप भी साथ थे। सांसद श्री बैज ने काफी देर तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने प्रदर्शित छायाचित्रों के बारे में जानकारी दी। इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, जिले के विकास सहित खेलकूद, मैराथन सहित विभागीय योजनाओं के छायाचित्र प्रदर्शित किये गये हैं। नव नियुक्त सहायक संचालक श्री राहुल सिंह ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।  
सांसद श्री दीपक बैज ने अवलोकन करने के बाद कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रदर्शनी में जनमन पत्रिका का भी वितरण किया जा रहा है, यह सराहनीय है। इससे यहां के लोगों को और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों को भी इस पत्रिका से काफी मदद मिलेगी और वे शासन की कई योजनाओं और प्रदेश के बारे में जान सकेंगे। सहायक संचालक श्री शशि रत्न पाराशर ने बताया कि जनमन पत्रिका का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे अवसरों पर भी जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदाय की गयी प्रचार सामग्रियों का निःशुल्क वितरण किया जाता रहा है।
सांसद श्री बैज ने मेला परिसर में लगाये गये विभिन्न विभागों कृषि, उद्यानिकी, मछलीपालन, पशुपालन, आयुष, बिहान, महिला बाल विकास, बांस शिल्प, स्वास्थ्य, यातायात, कौशल विकास, क्रेडा आदि के द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने बिहान स्टॉल से स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनायी गयी सामग्री भी खरीदी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष, अध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणपुर श्री पंडीराम वड्डे, श्री प्रमोद नेलवाल, उपाध्यक्ष संगठन पदाधिकारी श्री रजनू नेताम सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button