निर्माण कार्यो का जायजा लेने निकले प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम
कोंडागाँव । छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम कोंडागांव शहर के अंदर चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लेने निकले जिसमे सर्वप्रथम वे 1.50 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मुक्तिधाम पहुचे और कार्य मे और तेजी लाते हुए मुक्तिधाम में शेष बचे हुए पेड़ो पे चबूतरा निर्माण करने वर्तमान में जहां शवदाह होता है उसके बाजू में बने बड़े गड्ढे के दोनों ओर रिटर्निंग वाल बनाने हेतु निर्देशित किया जिससे बारिश के मौसम में अनावश्यक कटाव से बचा जा सके वही अपनी पूर्णता की ओर जोहार एथनिक रिसॉर्ट पहुचकर उसका निरीक्षण किया और शेष बचे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया और वहां स्व सहायता समूह द्वारा संचालित केंटीन में उपस्थित समस्त साथियों अधिकारियों कर्मचारियों व मीडिया के साथियों के साथ स्वल्पाहार का जायका लिया इसके बाद बड़े कनेरा रोड में 8 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले स्टेडियम, स्विमिंग पूल व 10 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले मॉडल कालेज के स्थलों का निरीक्षण किया व सभी काम जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया ताकि खेल प्रेमियों व छात्रों को इसका लाभ मिलना प्रारम्भ हो सके इस अवसर पे जिला उपाध्यक्ष दलसाय मरकाम, फरसगांव के पार्षद व पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय लांडगे जिला महामंत्री गीतेश गांधी, कपिल चोपड़ा, पार्षद तरुण गोलछा, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तबसुम बानो, सकुर खान, पार्षद ललिता नेताम, मंगल साहू, कामदेव कोर्राम, आसिफ, हरीश गोलछा, लोक निर्माण विभाग के कार्य अभियंता एच एस सलाम, उप अभियंता गुलशन ठाकुर, नगरपालिका के उप अभियंता एस के कोर्राम व अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।