बीएसपी को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र को टाउनशिप के दूषित जल परिशोधन हेतु बनाए गये 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के उत्कृष्ट संचालन से जल संरक्षण व लागत नियंत्रण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु हाल ही में आयोजित इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में स्कॉच समिट के दौरान प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार हेतु नामांकन महाप्रबंधक जल प्रबंधन विभाग संजीव भारद्वाज ने मुख्य महाप्रबंधक यूटिलिटि ए के मंडल एवं महाप्रबंधक प्रभारी जल प्रबंधन एवं पर्यावरण विभाग सी के नारायणन के मार्गदर्शन में दाखिल किया था। सर्वप्रथम बीएसपी का नामांकन विभिन्न कठिन प्रारंभिक चयन प्रक्रियाओं से गुजरते हुए भारत के शीर्ष 15 प्रतिशत परियोजनाओं की श्रेष्ठता सूची में शामिल हुआ और अंतत: इस पुरस्कार के निर्णायक दौर में जीत हासिल करने में कामयाब हुआ। यह पुरस्कार को केंद्रीय मंत्रियों, सरकार के सचिवों, अर्थशास्त्रियों, कार्यक्षेत्र के विशेषज्ञों, बहुपक्षीय संस्थानों और मीडिया सहित देश भर के लगभग 300 प्रतिनिधियों के समक्ष प्रदान किया गया। इस अवार्ड को कार्यपालक निदेशक वक्र्स के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हाल ही में जीते इस प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड को मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटि) ए के मंडल, महाप्रबंधक प्रभारी (जल प्रबंधन एवं पर्यावरण विभाग) सी के नारायणन एवं महाप्रबंधक (जल प्रबंधन विभाग) संजीव भारद्वाज ने संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) श्री बी पी सिंह को सौंपा।