डीजीपी अवस्थी ने किया इन्द्रधनुष योजना के तहत सम्मान तीन करोड़ की चोरी व तिहरे हत्याकांड को सुलझाने वालों को मिला प्रसंशा पत्र

भिलाई। राज्य के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने रविवार को दुर्ग जिले के चुनिंदा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को इन्द्रधनुष योजना के तहत सम्मानित किया। सम्मान समारोह का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में संध्या 6 बजे किया गया। भिलाई के आकाश गंगा व्यवसायिक परिसर सुपेला स्थित पारख ज्वेलर्स में 12 फरवरी को हुए तीन करोड़ रूपये की सनसनीखेज चोरी के मामले को सुलझाने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिदेशक ने इन्द्रधनुष योजना के तहत सम्मानित किया। साथ ही विगत दिनों भिलाई के तालपुरी आवासीय कॉलोनी में तिहरे हत्याकांड के आरोपी को मात्र दस घंटे के भीतर गिरफ्तार करने वाली टीम को भी सम्मानित किया गया।
पुलिस महानिदेशक ने इस अवसर पर आईजी दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा, वरि. पुलिस अधीक्षक अजय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित कुमार झा ग्रामीण, लखन पटले, सीएसपी भिलाईनगर अजीत यादव, सीएसपी दुर्ग विवेक शुक्ला, डीएसपी क्राईम प्रवीर चंद तिवारी, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री उन्नति ठाकुर, डॉ चित्रा वर्मा, विजय राजपूत के साथ ही इंस्पेक्टर गोपाल वैश्य, थाना सपुेला, भूषण इक्का थाना भिलाई भट्टी, गौरव तिवारी प्रभारी साईबर सेल, बृजेश कुशवाहा थाना प्रभारी बोरी, जितेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी नंदिनी नगर, सुरेश धु्रव थाना प्रभारी भिलाई नगर, उप निरीक्षक राजीव तिवारी थाना भिलाईनगर राजेन्द्र कंवर थाना वैशालीनगर, पूर्ण बहादुर थाना सुपेला, राजेश पाण्डेय थाना खुर्सीपार, अजय सिंह थाना जामुल सहित घटना का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।