छत्तीसगढ़

स्कूटी पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे थे, बस ने टक्कर मारी, एक ही परिवार के 2 युवकों की मौत

बिलासपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बस टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों युवक एक ही परिवार के थे और साथ एक ही स्कूटी पर जा रहे थे। हादसे के बाद सवारियों से भरी बस छोड़कर चालक भाग निकला। पुलिस ने बस को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। हादसा रविवार को सकरी थाना क्षेत्र स्थित भरनी सीआरपीएफ कैंप के गेट पास हुआ है।

 

https://youtu.be/gN_ILA2aiCw

परसदा गांव निवासी सुरेश कैवर्त (25) पिता चैतू कैवर्त, रामायण कैवर्त (40) पिता भगउ कैवर्त और सतानंद कैवर्त (25) पिता मुनीम कैवर्त एक ही परिवार के हैं। रविवार सुबह तीनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर गनियारी गए थे। गनियारी में काम समाप्त करने के बाद तीनों वापस अपने घर परसदा आ रहे थे। इसी दौरान सीआरपीएफ कैंप भरनी से कुछ पहले ही सर्वमंगला प्लॉट के पास बिलासपुर से कोटा की ओर जा रही जयदीप ट्रेवल्स की बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि सुरेश कैवर्त और रामायण कैवर्त की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सतानंद कैवर्त गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना वहां से गुजर रहे अन्य लोगों ने डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची 112 के कर्मचारियों ने सकरी थाना पुलिस को सूचित किया और घायल सतानंद को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां गंभीर हालत को देखते हुए सतानंद को बिलासपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग का मामला कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

मजदूरी करते थे युवक
पुलिस ने बताया कि तीनों युवक मजदूरी करते थे। संभवत: मजदूरी के काम से ही गनियारी गए थे और वापसी में यह हादसा हो गया। मृतक व घायल एक ही परिवार के हैं। इसलिए जैसे ही हादसे की खबर उनके घर तक पहुंची तो परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button