एसएमएस तीन ने रचा उत्पादन का एक नया कीर्तिमान
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/02/IMG_20180418_103443.jpg)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से उत्पादन का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। विदित हो कि दिसम्बर, 2019 में 1,31,643 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ के मुकाबले जनवरी, 2020 में 1,52,191 टन का सर्वश्रेष्ठ मासिक कास्ट स्टील उत्पादन का कीर्तिमान बनाने वाला एसएमएस-3 ने 11 फरवरी, 2020 को 38 हीट्स के दैनिक उत्पादन का नया उच्चतम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। एसएमएस-3 ने 2 कन्वर्टर के प्रचालन के साथ इस नये कीर्तिमान को रचने में सफल हुआ। इसके पूर्व एसएमएस-3 ने 09 फरवरी, 2020 को 37 हीट्स के उत्पादन का सर्वश्रेष्ठ दैनिक कीर्तिमान रचा था और 27 जनवरी, 2020 को अधिकतम 36 हीट्स बनाया था।
एसएमएस-3 ने वर्तमान वित्तवर्ष की अप्रैल, 2019 से जनवरी, 2020 की अवधि के दौरान 8,48,776 टन संचयी कास्ट स्टील उत्पादन का भी सर्वश्रेष्ठ कीर्तिमान दर्ज किया, जिसे वित्तवर्ष 2018-19 की इसी अवधि में दर्ज किए गए 1,16,076 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार कर लिया।