छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भौगोलिक मानचित्र के साथ ही वार्ड की जनसंख्या को देखते हुए परिसीमन किया जाए-सौरभ

भिलाई नगर पालिक निगम के पूर्व पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव सौरभ दत्ता ने भिलाई निगम मैं 70 वार्ड के निर्माण करने पर भिलाई के महापोैर एवं विधायक देवेन्द्र यादव  द्वारा  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करने का आभार मानते हुए कहा कि विधायक देवेन्द्र यादव द्वारा मुख्यमंत्र से किये गए मांग को मुख्यमंत्र ने गंभीरता से लिया इसका लाभ भिलाई के आम जनमानस को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा। सौरभ दत्ता ने कहा कि परिसीमन में भी इस बात का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है कि वार्डों के बटवारे करते समय क्षेत्र के भौगोलिक मानचित्र के साथ साथ वार्ड की जनसंख्या को देखते हुए परिसीमन किया जाए। बर्तमान स्थिती में जंहा कुछ वार्ड की जनसंख्या 3 से 5 हजार है तो कुछ वार्ड 8 से 12 हजार तक है। बडे वार्ड होने से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को वार्ड के नागरिकी से संबाद करने में भी आसुभिधा होती है। आम नागरिक की जनप्रतिनिधि से पार्षद से लगातार काम परता है। उसी प्रकार भौगोलिक विकास के लिये भी वार्डो में एक्समानता होना आवश्यक है। वार्ड में मिलने वाला विकास राशि ब?े वार्ड के पार्षद के लिये अपने वार्ड के विकास करने में तुलनात्मज रूप से दूसरे छोटे वार्ड के विकास से दिकत होती है।  अत:परिसीमन में उक्त बातो को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सौरभ दत्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव जी का आभार मानते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की जनता के विकास के प्रति सोच दर्शाती है एवं इसका लाभ सीधे भिलाई के जनता को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button