बालोद| जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर मिथलेश निरोटी के निर्वाचित होने के बाद प्रथम कुसुमकसा आगमन पर बस स्टैंड चौक पर अनिल सुथार ,शब्बीर खान ,नितिन जैन के नेतृत्व में स्वागत कर आतिशबाजी कर मिठाइयां वितरित की गई ,इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी ने उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओं व छेत्र के समस्त मतदाताओं की जीत बताते हुए आभार जताया ,अनिल सुथार ने कहा कि जिला पंचायत छेत्र 11 के मतदाताओं के मत में इतनी ताकत है कि इस छेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद पर मिथलेश निरोटी को मतदान कर विजयी बनाया था व आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होकर आए है , यह जीत कांग्रेस पार्टी की जीत है
मिथलेश निरोटी के बालोद जिला पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर शब्बीर खान ,प्रेमचंद जैन ,नितिन जैन ,राजू सिन्हा , शिवराम सिन्द्रामे सरपंच ग्राम पंचायत कुसुमकसा,प्रकाशचंद कुचेरिया ,एस पी यादव ,रूपनारायण सिन्हा , चंद्रकांत ध्रुव, रतिराम कोसमा ,साकेतदास मानिकपुरी ,कोमल ध्रुवे , उदेराम सिवना,भुवन साहू,बेलसिंग रावटे ,शमशेर खान , मनीष बैस ,ऊदल भुआर्य,रोमन धनकर,हरिश कुमार ,प्यारेसिंह ,मनाराम, माधवी ठाकुर ,बलिराम कोसमा ,रमेश लेडिया, बोरकर जी ,कुमानसिंह कुरेटी, गोविंदा रावटे , जगन्नाथ सिवना ,तिहार सिंह तारम सहित अंचल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है ।।