18 फरवरी क्या कहते हैं आपके सितारे
मेष राशि Aaj Ka Rashifal
उत्साह जनक परिणाम मिलेंगे। मान-सम्मान प्राप्त होगा। यात्रा लाभ प्रदान करेगी ।मन में उत्साह रहेगा। जीवनसाथी के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं ध्यान रखें। पारिवारिक विवाद से बचें ।धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि रहेगी ।श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभ होगा। शुभ रंग – लाल श्वेत। शुभ अंक 8, अशुभ 3,
2. वृषभ
भाग्य का फल आपको अवश्य मिलेगा। मन के सारे काम पूरे होंगे। संतान पक्ष से सफलता का समाचार प्राप्त होगा। सौभाग्य से आए अवसर को आलस्य से हानि हो सकती है इसका ध्यान रखना आवश्यक है। ॐ नमः शिवाय का जप करें लाभ होगा। शुभ रंग हरा काला क्रीम। शुभ अंक 6, अशुभ 9,
3. मिथुन राशि
स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। बार बार किसी चीज को सोचना आपकी चिंता का कारण रहेगी इस पर ध्यान दें। प्राणायाम और आयुर्वेद के द्वारा आरोग्यता को प्राप्त करें। ज्यादा तेज स्वभाव संतान से आपका विरोध करवा सकता है इसलिए संकटनाशन गणेश कवच का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग हरा काला क्रीम । शुभ अंक 2, अशुभ 9,
4. कर्क
दिन उत्तम है। परिश्रम का भरपूर लाभ आपको प्राप्त होगा ।कारोबार व व्यापार तथा कार्यक्षेत्र में प्रचुर सम्मान आपको प्राप्त होगा। जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा। संतान पक्ष के स्वास्थ्य की चिंता मन को अशांत रखेगी ।शत्रु परास्त होंगे। दारिद्रदहन शिव स्त्रोत का पाठ करें लाभ होगा। शुभ रंग लाल श्वेत । शुभ अंक 5, अशुभ 6,
5. सिंह राशि आज का राशिफल ( Horoscope Today )
दिन अच्छा है स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। मन में उत्साह रहेगा लेकिन भ्रात पक्ष को पीडा़ होगी या व्यक्तिगत संबंधों में खटास उत्पन्न होगी। माता का झुकाव आपकी संतान पर होगा। पुराने सहयोगियों से मेलमिलाप अवश्य होगा। पिता के साथ संबंध भी ठीक नहीं रहेंगे। श्री आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें लाभ होगा। शुभ रंग लाल श्वेत । शुभ अंक 1, अशुभ 7,
6. कन्या
आपका रवैया और आक्रामकता लोगों को आपका विरोधी बना देती है, व्यवहार में परिवर्तन लाना आवश्यक है। संतान पक्ष के लिए उत्तम समय है शीघ्र लाभ होगा। जीवनसाथी पर धन व्यय होगा ।पैतृक संपत्ति प्राप्त होने का प्रबल योग है। श्री गजानन सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा । शुभ रंग हरा काला क्रीम । शुभ अंक 3, अशुभ 1,
7. तुला राशि
माता पिता का विशेष स्नेह और आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा जो कि आपकी उन्नति का कारण बनेगा। धन संबंधी योजना में भाई-बहनों की मदद आप करेंगे। भाग्य संतान पक्ष का पूरा सहयोग करेगा। उन्नति का योग है। श्री ललिता सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग हरा काला क्रीम । शुभ अंक 6, अशुभ 4,
8. वृश्चिक
धन की प्राप्ति होगी परंतु सोच समझ कर व्यय करें अन्यथा हानि संभव है। सिर के दाहिने भाग में दर्द होने की संभावना है। सोमवार का व्रत आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा और शिव उपासना से सभी संकटों का नाश होगा। भाई बहनों के घर मांगलिक आयोजन में भागीदारी होगी । शुभ रंग लाल श्वेत पीला। शुभ अंक 9, अशुभ 6,
9. धनु
आपके सहयोग से किसी का भाग्य बदल जाएगा। आप बहुत सौभाग्यशाली हैं, दूसरे लोगों को सुख देने के प्रयास में आप अपनी हानि में भी संकोच नहीं करते हैं। पैतृक संपत्ति प्राप्त होने का प्रबल योग है लाभ देगा। संगतिजन्य दोष से बचने का प्रयास करें। शत्रु परास्त होंगे। श्री गुरु गायत्री का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत पीला ।शुभ अंक 5, अशुभ 3,
10. मकर
उपयुक्त समय नहीं है कोई बड़ा निर्णय लेने के पहले अच्छी तरह से सोच-विचार के बाद निष्कर्ष पर पहुंचे अन्यथ धन हानि और आरोप लग सकता है। भाई बंधुओं से मदद मिलेगी आपको ।धार्मिक कार्यों में मन लगेगा और यात्रा होगी ।श्री महाकाली कवच का पाठ करें लाभ होगा । शुभ रंग हरा काला क्रीम । शुभ अंक 7, अशुभ 5,
11. कुंभ
न्यायालय वाद विवाद कोर्ट में आपकी जय होगी, यश में वृद्धि होगी। आय में कमी रहेगी तथा आपका धन अवरुद्ध (रोका) जा सकता है ध्यान रखें। भाई बंधुओं की पदोन्नति के योग बन रहे हैं। आपकी आमदनी में इजाफा होगा। श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करवाएं लाभ होगा । शुभ रंग हरा काला क्रीम । शुभ अंक 6, अशुभ 4,
12. मीन
आर्थिक मामलों में सफलता प्राप्त होगी ।नयी कार्ययोजना से तुरंत लाभ होगा। जीवनसाथी या कार्यालय में साथियों के साथ व्यर्थ विवाद संभव है ध्यान रखें। आपकी मेहनत और चतुरता की हर ओर चर्चा होगी ।माता का स्वास्थ्य चिंतनीय रहेगा ध्यान आवश्यक है। श्रीमद्भगवत गीता का पाठ करें लाभ होगा । शुभ रंग लाल श्वेत पीला । शुभ अंक 4, अशुभ 6,
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100