छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग। दो शातिर मोटर सायकल चोर को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसायकल जप्त की गई है। जिसकी कीमत 1 लाख 31 हजार रुपए बताई गई है। पकड़े गए आरोपी मोहम्मद अरसद शेख उर्फ सैफ 21 वर्ष पिता साजिद खान नेहरु नगर पश्चिम क्वार्टर नंबर बी 8 सुपेला व कपिल वर्मा 24 वर्ष पिता जितेन्द्र वर्मा सड़क 7 लाल बिल्डिंग के पास मॉडल टाउन भिलाई का निवासी है। आरोपियों द्वारा सर्किट हाउस दुर्ग, चंडी मंदिर चौक और ग्राम खोपली से मोटर सायकल चोरी की गई थी। जिन्हे सस्ते दामों में बेचने वे ग्राहक की तलाश में थे, लेकिन वे अपने इरादों में कामयाब हो पाते इसके पहले उन्हे पुलिस ने धरदबोचा।

दुर्ग शहरी क्षेत्र में हो रही मोटर सायकल चोरी के वारदात की घटना को गंभीरता से

लेते हुए अज्ञात आरोपियों के धरपकड़ एवं माल मसरुका बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) रोहित झा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के निर्देशानुसार थाना मोहननगर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर पुराने शातिर वाहन चोरों की कुंडली तैयार कर उनके वर्तमान रहन-सहन खाना-खर्चा व साथियों की बारीकी से जांच पड़ताल की गई। मुखबीर से सूचना पर दो संदेही जो अक्सर बदल-बदलकर मोटर सायकल चलाते थे तथा घर पर खड़ी न करके दूर दराज झाडिया  में छिपाकर रखते थे। कुछ दिनों से दुर्ग रेल्वे स्टेशन के आसपास के होटलों के वाहन पार्किंग के आसपास मंडराते देखे जाने एवं सस्ते दामों में सेंकड हैंड मोटर सायकिल बेचने ग्राहक तलाश करने की सूचना पर आरोपी कपिल वर्मा तथा मो. अरशद शेख उर्फ सैफ की पता तलाश कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने खोपली से एचएफ डीलक्स मोटर सायकल, सर्किट हाउस दुर्ग के पास से हीरो ग्लैमर तथा चंडी चौक से हीरो पैशन चोरी करना स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से हीरो पैशन, हीरो ग्लैमर व एचएफ डीलक्स मोटर सायकल जुमला कीमती 1,31 हजार का बरामद कर वाहन स्वामी की पता की जा रही है। घटनास्थल थाना मोहननगर से अन्यत्र थाना क्षेत्राधिकार होने से थाना मोहननगर में धारा 41(1-4),जाफौ 379 भादवि के तहत जप्ती गिरफ्तारी की विधिवत कार्यवाही कर शहरी क्षेत्र एवं सरहदी क्षेत्र में हुए वाहन चोरी के मामले का माल मशरुका के  गया।

Related Articles

Back to top button