छत्तीसगढ़

खैरझिटी मानस मण्डली को पुरुस्कार वितरण किया गया नीलू चन्द्रवंसी द्वारा

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-ग्राम खैरझिटी में नव दुर्गा समिति के द्वारा अखण्ड नवधा रामायण के आयोजन में मानस मण्डली के प्रतियोगिता का पुरुष्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री नीलू चन्द्रवँशी जी अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी कवर्धा के अध्यक्ष श्री राजपाल साहू जी विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत खैरझिटी के सरपंच श्री

 

पवन चंद्रौल जी, चिकित्सा प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री लेखा राजपूत जी, ग्राम पंचायत मोहगांव के सरपंच श्री राजेन्द्र चन्द्रवँशी जी, श्री चन्द्रिका चंद्रौल जी, श्री रामप्रसाद चंद्रवंशी जी एवँ समस्त ग्रामवासी की उपस्तिथि में पुरुष्कार वितरण किया गया।

पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीलू चन्द्रवँशी जी ने प्रथम पुरुष्कार प्राप्त करने वाले ग्राम सूखाताल के मानस मंडली को बहुत बहुत बधाई दिया , द्वितीय तृतीय चतुर्थ एवं पंचम पुरुष्कार प्राप्त करने वाले नेउरगांव, तमरूवा, लाटा और महली नाका के मानस मंडली को भी बहुत बहुत बधाई एवं शुभकानाएं दिया औऱ खैरझिटी ग्राम के लोगो जिला पंचायत चुनाव में आप लोगो ने मुझे एकतरफ़ा सहयोग समर्थन औऱ आशीर्वाद देकर विजयी बनाये और मुझे जिला पंचायत तक पहुचाये इसलिए समस्त ग्रामवासी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया औऱ आगे भी आप लोगो ऐसा ही आशीर्वाद मुझे हर समय मिलता रहे ऐसा कामना मैं मां महामाया मइया से करता हूँ कहा औऱ आप लोगो नव दिन तक नवधा रामायण में भगवान की कथा एवँ भगवान की जीवन का गुणगान का श्रवण पान किये हैं निश्चित रूप से आप लोगो को सुख शांति औऱ समृद्धि प्राप्त होगी औऱ ग्राम शुद्ध होगा एवँ शुद्धता की वातावरण बनेगा और आपके ग्राम में ऐसा कार्यक्रम हर समय हर वर्ष होता रहे हमलोग के द्वारा हर समय सहयोग होता रहेगा का आश्वासन दिया।

मानस मंडली पुरुष्कार में प्रथम पुरुष्कार ग्राम सूखाताल के मानस मंडली को नीलू चन्द्रवँशी द्वारा 6001 रु नगद नारियल का फल एवँ सुन्दरकाण्ठ का पुस्तक दिया गया, द्वितीय पुरुष्कार ग्राम नेउरगाँव के मानस मण्डली को श्री राजपाल साहू जी के द्वारा 4001 रु नगद नारियल के फल एवँ सुंदरकांड के पुस्तक दिया गया तृतीय पुरुष्कार सरोजनी बाई के स्मृति में श्री बालाराम साहू जी के द्वारा ग्राम तमरूवा के मानस मंडली को 2001 नगद एव सुंदरकांड का पुस्तक दिया गया चतुर्थ पुरुष्कार श्री चन्द्रिका चंद्रौल जी के द्वारा ग्राम लाटा के मानस मंडली को 1501 रु नगद एवँ सुंदरकांड के पुस्तक दिया गया पंचम पुरुष्कार श्रीमति कली बाई चंद्रौल जी के द्वारा ग्राम महली नाका के मानस मंडली को 1001 रु नगद एवँ सुंदरकांड के पुस्तक वितरण किया गया।

 

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button