बंजारा समाज द्वारा संत श्री सेवालाल की 281वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई, कार्यक्रम में उमड़ी सामाजिक लोगो की भीड़
कोण्डागांव । 15 फरवरी 2020 को कोण्डागांव जिला में तीसरी बार भव्य रूप से संत श्री सेवालाल महाराज जी की 281वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय कोंडागांव के एनसीसी ग्राउंड में बंजारा समाज के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरूवात समाज प्रमुखों बंजारा महिला पुरुषो की उपस्तिथि में बंजारा समुदाय के धर्मगुरु संत श्री सेवालाल और मेरामा (जगदम्बा भवानी) की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तद्पश्चात समाज की महिलाओ द्वारा कलश यात्रा और पुरष बच्चों युवाओ के द्वारा भव्य रूप में विशाल सोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्ग आए होते हुए नगर भ्रमण किया गया, उसके पश्चात कार्यक्रम स्थल एनसीसी ग्राउंड में एकत्रित हो सामजिक रीतिरिवाज से सेवा भाया को कढ़ाव के रूप में भोग दिया गया जिसे प्रसाद के रूप के समाज के लोगो को बाटा गया । साथ ही कार्यक्रम में बंजारा समाज की संस्कृति को मंच पर प्रदर्शन सास्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दिखाया गया ।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि दीपक बैज बस्तर सांसद, विशिष्ठ अतिथि लता उसेंडी पूर्वमंत्री, श्रीमती हेमकुवर पटेल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कोण्डागांव, उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंटी, पार्षद मनीष श्रीवास्तव , तरुण गोलछा , नितिन पोटाई , मोहन भारद्वाज प्रदेश । महासचिव बंजारा समाज सहित नगर पालिका के पार्षदो व कोण्डागांव जिले के बाहर से आये समाज के पदाधिकारी वरिष्ठ लोगो का समाज के लोगो के द्वारा स्वागत किया गया तद्पश्चात समाज के जिला अध्यक्ष लोकनाथ राठौर के द्वारा बस्तर सांसद को नवीन बंजारा भवन के बाउंड्री वाल के लिए पांच लाख की माँग की गई और विधायक मोहन मरकाम को दिये जाने वाला आवेदन कार्यक्रम में उपस्तिथ पार्षद मनीष श्रीवास्तव व तरुण गोलछा को मुख्यमंत्री के नाम से 15 फ़रवरी को संत सेवालाल जयंती के पर्व पर राज्य स्तर पर शासकीय अवकाश की माँग की गई । नगर पालिका हेमकुवर पटेल को कोण्डागांव शहर के मर्दापाल चौक या रायपुर नाका में किसी भी एक चौक पर सन्त सेवालाल की प्रतिमा स्थापना की जगह के लिए मांग की गई , साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी को कोण्डागांव में स्तिथ नव निर्मित बंजारा भवन के भूमि पर हो रहे अतिकरण को हटाने की मांग की गई ।
समाज के जनप्रतिनिधियों को गौरव सम्मान से किया गया सम्मानित
कार्यकम के अंत में बंजारा समाज की संस्कृति को मंच पर प्रदर्शन और नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रतुति दी गई । साथ ही कार्यक्रम के अंत मे राजनीति कि दिशा में कोण्डागांव जिले में इस वर्ष नगर पंचायत , नगर पालिका , त्रिस्तरीय चुनाव में जिन लोगो ने जनपद सदस्य, सरपंच , पंच , पार्षद चुनाव जीतकर आये उन सभी समाज के द्वारा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर बंजारा समाज के कोण्डागांव जिला अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, सचिव, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे ।