वेटलिफ्टिंग के तीन खिलाड़ियों ने पदक लेकर इस्पात नगरी को किया गौरवान्वित
भिलाई । इस्पात नगरी के तीन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में एक स्वर्ण एक रजत एवं एक कांस्य पदक अर्जित कर नगर को गौरवान्वित किया है। गत दिनों गुजरात के बड़ोदरा में आयोजित उक्त राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया था । राष्ट्रीय मास्टर पुरुष एवं महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता के महिला वर्ग समूह के 35+ आयु वर्ग समूह के 59 किलोग्राम वर्ग समूह में भिलाई वेटलिफ्टिंग क्लब की संतोषी मांझी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया ,वहीं पुरुषों के मास्टर वर्ग समूह के 40+ आयु वर्ग के 96 किग्रा. वर्ग समूह में बी, एस, पी, के कर्मचारी संतोष जाधव ने कांस्य पदक अर्जित किया, पुरुषों के ही मास्टर वर्ग समूह 30+ आयु वर्ग के 89 किलोग्राम वर्ग समूह में योमेश साहू ने रजत पदक पर कब्जा जमाया तीनों खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर बी,एस,पी खेल अधिकारी साईंराम जाखड़ ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है !