Uncategorized

खम्हरिया में जलागार टंकी की आधार शिला रखी विधायक भसीन व यादव ने

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड 01 खम्हरिया में उच्च स्तरीय जलागार टंकी, गार्ड रुम व बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य के आधार शिला वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन एवं भिलाई विधायक तथा निगम महापौर देवेन्द्र यादव ने रखी।

इस कार्यक्रम में सभापति पी0 श्यामसुन्दर राव, एमआईसी सदस्य जलकार्य सदीरन बानो, सुशीला देवांगन, जोन अध्यक्ष जोन 01 भोजराज सिन्हा (भोजू), पार्षद नेहा साहू, महिला समिति के धनेश्वरी साहू, शमशाद बेगम, महेन्द्र साहू, कवल साहू, इतवारी साहू, रामकृष्ण, भी उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित इन सभी लोगों ने क्षेत्र की जनता के लिए इस कार्य की महत्ता का बखान करते हुए चिर प्रतिक्षित मांग के पूर्ण होने पर बधाई दी है। कार्यक्रम को नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त एस0के0 सुंदरानी ने भी संबोधित करते हुए इस कार्य हेतु शासन की सराहना की।

Related Articles

Back to top button