60 साल से ऊपर के बीपीएल हितग्राहियों को मिलेगा सहायक यंत्र 17 फरवरी को चिन्हित किये जाएगें विवेकानंद सभागार हितग्राही
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के 60 वर्ष से ऊपर के बीपीएल दिव्यांग हितग्राही अपने जीवन को सुचारु रुप से चला सके इसके लिए उन्हें 17 फरवरी को विवेकानंद सभागार पदमनाभपुर में सहायक उपकरण प्रदन किये जाने चिन्हांकित किया जाएगा । कलेक्टर समाज कल्याण विभाग जिला दुर्ग के निर्देशानुसार निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा निगम के 17 कर्मचारियों की ड्यूटी विवेकानंद सभागार में 17 फरवरी 2020 को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया गया है। निगम सीमा क्षेत्र के 60 वर्ष से ऊपर के दिव्यांग बीपीएल वरिष्ठ नागरिकों से अपील है कि वे 17 फरवरी को विवेकानंद सभागार में उपस्थित होकर सहायक उपकरण प्राप्त करने अपना नाम अवश्य पंजीयन करायें।
इस संबंध में निगम आयुक्त श्री बर्मन ने बताया कि शासन के द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना प्रारंभ किया गया है जिसमें 60 वर्ष से ऊपर के बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं मूल्यांकन शिविर का आयोजन 17 फरवरी को किया गया है। योजना के तहत् वरिष्ठ दिव्यांग नागरिकों सहायक उपकरण श्रवण यंत्र, बैसाखी, वाकर, दांत, नजर के चश्में, ट्रायपॉड, टेट्रापॉड, फोल्डेबल वाकर, च्ही चेयर, वॉकिंग स्टीक इत्यादि प्रदान की जाएगी । उन्होनें बताया स्वास्थ्य परीक्षण एवं मूल्यांकन के लिए दिव्यांग वरिष्ठ नागरिकों को अपने साथ बीपीएल कार्ड, सीनियरसीटिजन पेंशन कार्ड प्रमाण पत्र, दुर्बलता प्रमाण पत्र जो जिला चिकित्सालय से जारी किया गया है, आवासीय प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड जिसमें सीनियर सिटिजन की जन्म तिथि उल्लेख हो एवं एक पास पोर्ट साईज