शंकर नाला के पानी के निकासी को किसानों ने कर दिया बंद
निगम ने पोकलैण्ड से निकाला अवरोध करने वाले सामग्री को और 22 लोगों पर की कार्यवाही
दो-दो हजार लगाया जुर्माना, दोबारा नाला बंद करने पर दोगुना ली जाएगी राशि
दुर्ग 0 ! उरला वार्ड के शंकर नाला टेल एरिया क्षेत्र को अवरोध बनाकर पानी निकासी बंद करने वाले 22 किसानों पर निगम ने कार्यवाही की। सभी 22 लोगों के ऊपर 2000-2000 रु0 जुर्माना लगाया गया। सभी 22 लोगों को चेतावनी दी गई कि शंकर नाला का निर्माण कार्य प्रारंभ है किसी भी प्रकार से अवरोध पैदा करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुये नाला बंद किये जाने पर दो गुना जुर्माना राशि ली जाएगी तथा कानूनी कार्यवाही भी प्रस्तावित किया जावेगा। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, सफाई सुपरवाईजर एवं नाला में बाडी करने वाले सभी 22 लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार शंकर नाला में एक ओर जहॉ निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है वहीं दूसरी ओर गैंग लगाकर और पोकलैण्ड मशीन लगाकर शंकर नाला से मलमा व मिट्टी बाहर निकाला जा रहा है। निगम आयुक्त श्री बर्मन द्वारा आज शंकर नाला सफाई कार्य का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शंकर नाला के टेल एरिये में सीता यादव, सहोद्री निषाद, जानकी निषाद, लता निषाद, चैती यादव, धनेश्वरी निषाद, देवकी यादव, जानकी निषाद, उषा निषाद, त्रिवेणी पटेल, सुरेखा निषादख् चम्पा साहू, मंगलीन निषाद, पंचबती साहू, पुष्पा निषाद, धनसिंग निषाद, गणेशिया निषाद, अंकलहिन साहू, बबीतासाहू, सुनील ढीमर, और टीकम साहू ने नाला में सब्जी भाजी का बाड़ी के लिए अवरोध बनाकर नाला के पानी को रोक दिया गया है। आयुक्त के निर्देश पर सभी अवरोध को पोकलैण्ड मशीन से हटाया गया। सभी बाड़ी वालों को समझाईश दिया गया कि शंकर नाला का निर्माण हो रहा है कोई भी बाड़ी वाले नाला में कोई अवरोध ना बनायें। अन्यथा लिये जा रहे जुर्माना राशि से दो गुना जुर्माना राशि लिया जावेगा साथ ही अन्य कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।