Uncategorized

स्वाईन फ्लू और डेंगू को लेकर महापौर व विधायक यादव ने ली निगम व बीएसपी अधिकारियों की बैठक

भिलाई। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में निगम एव बीएसपी के स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त रुप से बैठक आयेाजित कर डेंगू एवं स्वाईन फ्लू के नियंत्रण के लिए चर्चा की गई। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, निगम भिलाई आयुक्त एस0के0 सुंदरानी एवं एमआईसी मेम्बर लक्ष्मीपति राजू द्वारा निर्देशित किया गया कि डेंगू एवं स्वाईन फ्लू के रोकथाम हेतु प्रत्येक वार्ड की नालियों, नाला, तथा सडक़ की सफाई कर ब्लिचिंग पावडर का छिडकाव, फागींग मशीन से भी धुएं का छिडक़ाव एवं घर-घर का सर्वेकर प्रचार-प्रसार करें तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अलग-अलग जगहों पर किया जाना सुनिश्चित करें ताकि डेंगू एवं स्वाईन फ्लू पर रोकथाम समय रहते किया जा सके, एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, को भी सहभागी बनाकर अपने-अपने वार्ड के नागरिकों को भी इनके रोकथाम के उपाय बतावें। श्री यादव ने कहा कि इस कार्य में संशाधनों की कोई कमी नहीं होनी चाहिए और गैर जिम्मेदाराना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जावेगा। पहले हुई घटना में शहर को बहुत से लोगों को खोना पड़ा है। बैठक में सीएमएचओ डा. एच0के0 ठाकुर, सभी जोन के सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक व स्वच्छता सुपरवाईजर उपस्थित रहे।

?????????????

Related Articles

Back to top button