छत्तीसगढ़
डीएवी स्कूल गारका में सम्पन्न हुआ वैदिक हवन
कोंडागाँव/केशकाल । गारका स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में संस्था के प्राचार्य मृत्युंजय पाणिग्राही सहित समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा वैदिक हवन किया गया एवं खीर का प्रसाद वितरण भी हुआ। परीक्षा पूर्व हवन अनुष्ठान का उद्देश्य विद्याथियों की मंगलकामना है। विद्यार्थी विद्यालय की परीक्षा के साथ- साथ जीवन की हर चुनौतियों में सफलता प्राप्त करें, इसी उद्देश्य को लेकर वैदिक हवन विधिवत सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अमरनाथ चौहान, गौकरण प्रसाद कोशले, रमेश निर्मलकर, केतन सिंग, चंदू नागेश, शालिनी गुप्ता, रश्मि अग्निहोत्री, रश्मि चंद्राकर, सपना हलदार, श्रुति जैन, रेश्मा शेख, पार्वती लहरी, मनीषा जुर्री, खेमकुमारी सहित अन्य स्टाफ की मौजूद रहे। साथ ही सभी विद्यार्थी उत्साह पूर्वक शामिल रहे।