Uncategorized

प्रदेश स्तर पर बौद्ध महासंघ गठित,दुर्ग संगयुक्त वासनीकर बने प्रदेशाध्यक्ष

भिलाई। सर्व संगठन बौद्ध समाज छत्तीसगढ़ के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक दिलीप वासनिकर की अध्यक्षता में  सम्राट अशोक भवन सडक़ 8 सेक्टर 4 भिलाई में सम्पन्न हुई।  छत्तीसगढ़ राज्य के सभी बौध्द सामाजिक संगठनों को मिलाकर सामाजिक विकास की दिशा में एक प्रदेश स्तरीय समिति बौध्द महासंघ छ.ग.का गठन किया गया , जिसके नेतृत्व में प्रदेश का सम्पूर्ण बौध्द समाज संगठित होकर समाज सेवा करनें प्रतिबध्द है प्रदेश की सभी संस्थाऐं अपने अपने कार्य क्षेत्र में स्वतंत्रता पूर्वक कार्य करते रहेंगे। प्रदेश स्तरीय विशाल आयोजनों एवं समाज की एकता को प्रदर्शित करने नव गठित समिति बौध्द महासंघ छत्तीसगढ़ के बेनरतले अखंड बौध्द समाज की स्थापना करना है । बैठक संध्या 7 बजे प्रारंभ हुई तथा देर रात्री 9.30 बजे सम्पन्न हुई, बैठक में नव गठित प्रदेश स्तरीय समिति बौध्द महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिऐ .दिलीप वासनिकर का नाम  सुनिल रामटेके ने प्रस्तावित किया जिसका समर्थन नरेन्द्र खोब्रागडे ने किया , बैठक में उपस्थित सभी समाज प्रमुखों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव का अनुमोदन किया । नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिलीप वासनिकरको जिम्मेदारी दी गयी कि शीघ्र ही समिति का विस्तार कर कार्यकारिणी पदाधिकारियों की नियुक्ति करें यह निर्णय पारित किया गया।

बैठक में प्रमुख रुप से.दिलीप वासनिकर संभागायुक्त दुर्ग बी.एस.जागृत, सुनिल वान्द्रे, बेनीराम गायकवाड़, सुनील गणवीर, नरेश गढ़पाल, सुरेश सहारे (रायपुर), सुनिल रामटेके , अनिल मेश्राम, नरेन्द्र खोब्रागडे, बालेश्वर चौरे, संतोष भिमटे, प्रकाश मेश्राम भिलाई, विवेक वासनिक , डोंगरगढ़ राजनांदगांव, अनिल खोब्रागडे (दल्लीराजहरा,बालोद, से एवं समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button