छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पारख ज्वेलर्स में हुए करोड़ों की चोरी का हुआ खुलासा लॉकर काटने के पुराने तरीके से आरोपी तक पहुंची पुलिस कवर्धा का लोकेश ने दिया था घटना को अकेले अंजाम पुलिस का कार्य सराहनीय, दिया जायेगा रिवार्ड-गृहमंत्री

 

भिलाई। आकाशगंगा परिसर सुपेला स्थित पारख ज्वेलर्स में गत दो दिन पूर्व हुए दो करोड़ 59 लाख की चोरी के मामले का आज दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव वे पत्रकारों के सामने खुलासा किया। पुलिस ने मात्र दो दिन के अंदर  ही प्रदेश के बड़े ज्वेलर्स पारख ज्वेलर्स के यहां हुए इतनी बडी चोरी का खुलास करते हुए आईजी श्री सिन्हा ने बताया कि यह प्रदेश के ज्वेलरी दुकान में हुआ अब तक का सबसे बड़ी चोरी बताया और पहली बार पुलिस ने ऐसा किया कि चोरी करने वाला चोर भी पकडाया और नगद डेढ लाख रूपये सहित डायमंड और सभी सोने का माल बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस ने चोर द्वारा जब्त किये गये चोरी के माल को पारख ज्वेलर्स के एमडी गौतम पारख से पुष्टि भी कराई जिसे गौतम पारख ने पुलिस को बताया कि यह पूरा माल मेरे ही दुकान का है। पुलिस को मिली इतनी बड़ी सफलता पर आईजी स्वयं भी पुरस्कृत करने और पुलिस की टीम को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस मुख्यालय को अनुशंसा करेेंगे। पुलिस ने इस ज्वेलर्स दुकान में चोरी करने वाले को पकडऩे के लिए छ: टीम लगाई थी, जिसमें 6 निरीक्षक, एक एसआई व दो दर्जन से अधिक सिविल टीम के जमान शामिल है। आईजी ने इस सफलता पर प्रसन्न होकर पुलिस की टीम के सभी सदस्यों सेे हाथ मिलाकर उनका हौसला अफजाई की। उन्होंने इसे व्यवसायिक दक्षता और टीम वर्क के कारण इतनी बड़ी सफलता मिलने की बात कही और आगे बताया कि आज वेलेंटाईन डे है जिसे प्रेम का प्रतीक मानते है, तो पुलिस ने भी अपने प्रेम और साहस का परिचय देते हुए इतना बड़ा खुलासा किया।

पुलिस कंटोल रूम में उन्होनं इस मामले का खुलासा करते हुए आगे  बताया कि पारख ज्वेलर्स में चोरी का आरोपी लोकेश श्रीवास उर्फ गोलू पिता कपिल श्रीवास उम्र (29 वर्ष) निवासी कैलाश नगर कवर्धा का रहने वाला  निवासी है। इस आरोपी के द्वारा पूर्व में थाना छावनी के एवीएम बजाज शो रूम में भी लोहे की लॉकर काटकर 9 लाख की चोरी को अंजाम दिया गया था। बजाज शो रूम में जिस तरीके से लॉकर को काटा गया था ठीक वही तरीका पारख ज्वेलर्स भी अपनाया गया था। पुलिस को इसी आधार पर पारख ज्वेलर्स की चोरी में लोकेश श्रीवास के शामिल होने का शक हुआ, इसी आधार पर पुलिस द्वारा  गठित सभी टीमों ने लोकेश श्रीवास के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि गत 12 नवंबर को वह जेल से छूटा है और उसे  सुपेला क्षेत्र में वह कपड़ा खरीदने आया था। इसी आधार पर पुलिस ने बस स्टेैण्ड, रेलवे स्टेशन, होटल लॉज, टोल प्लाजा, सीसीटीवी कैमरे, मजदूर और सुरक्षा गार्डो और वहां काम करने वाले कर्मचारियों से सघन पूछताछ की थी, लेकिन पुलिस को बाहरी गैंग पर कम लेकिन लोकल गैंस पर अधिक शक था कि यह वारदात यहीं के गैंग का हो सकता है, उसके बाद हमने पूरी जांच के बाद ये अनुमान लगाया कि यह वारदात छत्तीसगढ के ही किसी चोर ने किया होगा। उसके बाद इसके मोबाईल लगाने पर पुलिस को तीन बंद मिला। जब साईबर सेल और कई दस हजार से अधिक मोबाईल नंबरों को खंगाला गया तब जाकर पता चला कि कवर्धा निवासी लोकेश जो कि चोरी के 13 से अधिक मामलों में संलिप्त कवर्धा जिला का निगरानी बदमाश है, और उसपर जिला बदर की कार्यवाही भी हुई है, वहीं हो सकता है, उसके बाद उसे लोकेश की खोजबीन पुलिस करने लगी और उसे दुर्ग के रैन बसेरा से उसे पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस को पूछताछ में लोकेश उर्फ गोलू ने बताया कि वह सुपेला में पहले कपड़ा खरीदने आया था

इसी दौरान उसकी नजर पारख ज्वेलर्स के बाजू में निर्माणाधीन दुकान पर उसकी नजर पड़ी और वह उसके भीतर छत पर जाकर पूरा मुआयना किया और रेकी करने के बाद इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। लोकेश ने पुलिस को बताया कि चोरी के बाद वह दुर्ग के रैन बसेरा में पूरा माल लेकर ठहरा हुआ था और चोरी के इस माल को धीरे धीरे ग्रमीण क्षेत्रों में इसे खपाता। लेकिन उसे पहले पकड़ा गया।

आईजी श्री सिन्हा ने बताया कि लोकेश श्रीवास मीनीक्षी पार्लर रायपुर से 6 माह का कोर्स कर चुका था। चोरी के पैसों से वह आलीशान ब्यूटी पार्लर खोलना चाहता था। वर्तमान में वह कबीरधाम में गैलेक्सी पार्लर का संचालन कर रहा था।  पारख ज्वेलर्स में चोरी करने के बाद वह पूरी रात उसी बिल्डिंग के छत पर सोया रहा। पत्रकारवार्ता में एएसपी शहर रोहित झा, डीएसपी क्राइम प्रवीरचंद्र तिवारी, सीएसपी अजीत यादव, विश्वास चंद्राकर, विवेक शुक्ला सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बॉक्स में

पुलिस को दिया जायेगा रिवार्ड-गृहमंत्री

प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पारख ज्वेलर्स में चोरी के मामले में कहा कि पुलिस का कार्य सराहनीय है, पुलिस को इस मामले में रिवार्ड दिया जायेगा।

मैने कभी गलत तरीके से पैसा नही कमाया, पुलिस पर था पूरा भरोसा- गौतम पारख

पारख ज्वेलर्स के एमडी गौतम पारख ने अपने यहंा हुए चोरी के मामले में चोर को पकडने और पूरा माल बरामद करने पर पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस का कार्य सराहनीय रहा। इसके लिए मैं पुलिस का ताहेदिल से आभारी हूं। मुझे पुलिस और ईश्वर पर पूरा भरोसा था कि मेरा चोरी गया पूरा माल रिकर्व हो जायेगा। हमने कभी गलत तरीके से पैसा नही कमाया। काफी लगन और मेहनत से पुलिस ने इस कार्य को किया, पुलिस को हमेशा स्वतंत्र कार्य करने का अधिकार होना चाहिए, बाहरी दबाव किसी भी मामले में नही होना चाहिए। उन्होनें कहा कि पारख परिवार और सराफा व्यवसायी इसके लिए पुलिस का हमेशा आभारी रहेगा। आगे भी पुलिस के अधिकारियों से राय मशविरा कर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करेंगे। अभय भंसाली, कांति पारख, प्रकाश पारख, अंकित पारख, प्रियांश और अनिल पारख भी पत्रवार्ता में शामिल थे।

व्यवसायी साइंटिंफिक कैमरा लगाये अपने दुकानों में-आई जी सिन्हा

इस मामले में आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि जल्द ही सराफा व्यापारी और चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स की बैठक लेेंगे और अपील करेंगे कि साइँटिफिक कैमरे दुकानों में लगाये, दुकानों के अंदर और बाहर कैमरे लगवाये, बाहर के कैमरे एक दुकान से दुसरे दुकान और सडक तक दिखे ताकि वारदात के समय फुटेज के आधार पर अपराधी पकडा जा सके। व्यसायी एक दूसरे का सहयोग करें चाहे वह सराफा के हो या अन्य करोबारी हो। समय समय पर काम करने वाले कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों का वेरिफिकेशन जरूर करायें। जो भी कर्मचारी रखते हेैं, उसकी जानकारी नजदीक के थाने को जरूर दें।

भिलाई। आकाशगंगा परिसर सुपेला स्थित पारख ज्वेलर्स में गत दो दिन पूर्व हुए दो करोड़ 59 लाख की चोरी के मामले का आज दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव वे पत्रकारों के सामने खुलासा किया। पुलिस ने मात्र दो दिन के अंदर  ही प्रदेश के बड़े ज्वेलर्स पारख ज्वेलर्स के यहां हुए इतनी बडी चोरी का खुलास करते हुए आईजी श्री सिन्हा ने बताया कि यह प्रदेश के ज्वेलरी दुकान में हुआ अब तक का सबसे बड़ी चोरी बताया और पहली बार पुलिस ने ऐसा किया कि चोरी करने वाला चोर भी पकडाया और नगद डेढ लाख रूपये सहित डायमंड और सभी सोने का माल बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस ने चोर द्वारा जब्त किये गये चोरी के माल को पारख ज्वेलर्स के एमडी गौतम पारख से पुष्टि भी कराई जिसे गौतम पारख ने पुलिस को बताया कि यह पूरा माल मेरे ही दुकान का है। पुलिस को मिली इतनी बड़ी सफलता पर आईजी स्वयं भी पुरस्कृत करने और पुलिस की टीम को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस मुख्यालय को अनुशंसा करेेंगे। पुलिस ने इस ज्वेलर्स दुकान में चोरी करने वाले को पकडऩे के लिए छ: टीम लगाई थी, जिसमें 6 निरीक्षक, एक एसआई व दो दर्जन से अधिक सिविल टीम के जमान शामिल है। आईजी ने इस सफलता पर प्रसन्न होकर पुलिस की टीम के सभी सदस्यों सेे हाथ मिलाकर उनका हौसला अफजाई की। उन्होंने इसे व्यवसायिक दक्षता और टीम वर्क के कारण इतनी बड़ी सफलता मिलने की बात कही और आगे बताया कि आज वेलेंटाईन डे है जिसे प्रेम का प्रतीक मानते है, तो पुलिस ने भी अपने प्रेम और साहस का परिचय देते हुए इतना बड़ा खुलासा किया।

पुलिस कंटोल रूम में उन्होनं इस मामले का खुलासा करते हुए आगे  बताया कि पारख ज्वेलर्स में चोरी का आरोपी लोकेश श्रीवास उर्फ गोलू पिता कपिल श्रीवास उम्र (29 वर्ष) निवासी कैलाश नगर कवर्धा का रहने वाला  निवासी है। इस आरोपी के द्वारा पूर्व में थाना छावनी के एवीएम बजाज शो रूम में भी लोहे की लॉकर काटकर 9 लाख की चोरी को अंजाम दिया गया था। बजाज शो रूम में जिस तरीके से लॉकर को काटा गया था ठीक वही तरीका पारख ज्वेलर्स भी अपनाया गया था। पुलिस को इसी आधार पर पारख ज्वेलर्स की चोरी में लोकेश श्रीवास के शामिल होने का शक हुआ, इसी आधार पर पुलिस द्वारा  गठित सभी टीमों ने लोकेश श्रीवास के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि गत 12 नवंबर को वह जेल से छूटा है और उसे  सुपेला क्षेत्र में वह कपड़ा खरीदने आया था। इसी आधार पर पुलिस ने बस स्टेैण्ड, रेलवे स्टेशन, होटल लॉज, टोल प्लाजा, सीसीटीवी कैमरे, मजदूर और सुरक्षा गार्डो और वहां काम करने वाले कर्मचारियों से सघन पूछताछ की थी, लेकिन पुलिस को बाहरी गैंग पर कम लेकिन लोकल गैंस पर अधिक शक था कि यह वारदात यहीं के गैंग का हो सकता है, उसके बाद हमने पूरी जांच के बाद ये अनुमान लगाया कि यह वारदात छत्तीसगढ के ही किसी चोर ने किया होगा। उसके बाद इसके मोबाईल लगाने पर पुलिस को तीन बंद मिला। जब साईबर सेल और कई दस हजार से अधिक मोबाईल नंबरों को खंगाला गया तब जाकर पता चला कि कवर्धा निवासी लोकेश जो कि चोरी के 13 से अधिक मामलों में संलिप्त कवर्धा जिला का निगरानी बदमाश है, और उसपर जिला बदर की कार्यवाही भी हुई है, वहीं हो सकता है, उसके बाद उसे लोकेश की खोजबीन पुलिस करने लगी और उसे दुर्ग के रैन बसेरा से उसे पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस को पूछताछ में लोकेश उर्फ गोलू ने बताया कि वह सुपेला में पहले कपड़ा खरीदने आया था

इसी दौरान उसकी नजर पारख ज्वेलर्स के बाजू में निर्माणाधीन दुकान पर उसकी नजर पड़ी और वह उसके भीतर छत पर जाकर पूरा मुआयना किया और रेकी करने के बाद इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। लोकेश ने पुलिस को बताया कि चोरी के बाद वह दुर्ग के रैन बसेरा में पूरा माल लेकर ठहरा हुआ था और चोरी के इस माल को धीरे धीरे ग्रमीण क्षेत्रों में इसे खपाता। लेकिन उसे पहले पकड़ा गया।

आईजी श्री सिन्हा ने बताया कि लोकेश श्रीवास मीनीक्षी पार्लर रायपुर से 6 माह का कोर्स कर चुका था। चोरी के पैसों से वह आलीशान ब्यूटी पार्लर खोलना चाहता था। वर्तमान में वह कबीरधाम में गैलेक्सी पार्लर का संचालन कर रहा था।  पारख ज्वेलर्स में चोरी करने के बाद वह पूरी रात उसी बिल्डिंग के छत पर सोया रहा। पत्रकारवार्ता में एएसपी शहर रोहित झा, डीएसपी क्राइम प्रवीरचंद्र तिवारी, सीएसपी अजीत यादव, विश्वास चंद्राकर, विवेक शुक्ला सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बॉक्स में

पुलिस को दिया जायेगा रिवार्ड-गृहमंत्री

प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पारख ज्वेलर्स में चोरी के मामले में कहा कि पुलिस का कार्य सराहनीय है, पुलिस को इस मामले में रिवार्ड दिया जायेगा।

मैने कभी गलत तरीके से पैसा नही कमाया, पुलिस पर था पूरा भरोसा- गौतम पारख

पारख ज्वेलर्स के एमडी गौतम पारख ने अपने यहंा हुए चोरी के मामले में चोर को पकडने और पूरा माल बरामद करने पर पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस का कार्य सराहनीय रहा। इसके लिए मैं पुलिस का ताहेदिल से आभारी हूं। मुझे पुलिस और ईश्वर पर पूरा भरोसा था कि मेरा चोरी गया पूरा माल रिकर्व हो जायेगा। हमने कभी गलत तरीके से पैसा नही कमाया। काफी लगन और मेहनत से पुलिस ने इस कार्य को किया, पुलिस को हमेशा स्वतंत्र कार्य करने का अधिकार होना चाहिए, बाहरी दबाव किसी भी मामले में नही होना चाहिए। उन्होनें कहा कि पारख परिवार और सराफा व्यवसायी इसके लिए पुलिस का हमेशा आभारी रहेगा। आगे भी पुलिस के अधिकारियों से राय मशविरा कर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करेंगे। अभय भंसाली, कांति पारख, प्रकाश पारख, अंकित पारख, प्रियांश और अनिल पारख भी पत्रवार्ता में शामिल थे।

व्यवसायी साइंटिंफिक कैमरा लगाये अपने दुकानों में-आई जी सिन्हा

इस मामले में आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि जल्द ही सराफा व्यापारी और चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स की बैठक लेेंगे और अपील करेंगे कि साइँटिफिक कैमरे दुकानों में लगाये, दुकानों के अंदर और बाहर कैमरे लगवाये, बाहर के कैमरे एक दुकान से दुसरे दुकान और सडक तक दिखे ताकि वारदात के समय फुटेज के आधार पर अपराधी पकडा जा सके। व्यसायी एक दूसरे का सहयोग करें चाहे वह सराफा के हो या अन्य करोबारी हो। समय समय पर काम करने वाले कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों का वेरिफिकेशन जरूर करायें। जो भी कर्मचारी रखते हेैं, उसकी जानकारी नजदीक के थाने को जरूर दें।

Related Articles

Back to top button