आयुक्त ने दो विभाग के जोन आयुक्तों के प्रभार क्षेत्र में किया फेरबदल
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने प्रशासकीय कार्य में कसावट लाने के लिए 2 जोन आयुक्तों के प्रभार क्षेत्रों में परिवर्तन किया है! जिसका आदेश 12 फरवरी बुधवार को जारी कर दिया गया है! आयुक्त ने महेंद्र कुमार पाठक को पूर्व में जोन आयुक्त जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर का प्रभार दिया था तथा प्रीति सिंह को जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर का प्रभार दिया गया था जिसमें संशोधन करते हुए दोनों के प्रभार क्षेत्र में परिवर्तन कर दिया गया है! इसके तहत जोन क्रमांक 4 शिवाजी नगर के जोन आयुक्त का कार्यभार अब प्रीति सिंह संभालेंगी तथा जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर का कार्यभार महेंद्र कुमार पाठक संभालेंगे! प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने के लिए आयुक्त द्वारा समय-समय पर अधिकारी/कर्मचारियों के कार्यों में फेरबदल किया जाता रहा है ताकि कार्यों में और प्रगति आए व शासन-प्रशासन की मंशा अनुरूप निगम की मूलभूत सुविधा लोगों तक पहुंच सके! श्री रघुवंशी ने आज एक और आदेश जारी किया है जिसमें सिटी बस, स्वास्थ्य, कंप्यूटर एवं स्टेशनरी का कार्य बीके देवांगन, कार्यपालन अभियंता के माध्यम से संपादित किया जाएगा, इससे पूर्व इन विभागों के कार्यपालन अभियंता आरके साहू थे परंतु वर्तमान में रिसाली में कार्यरत होने के कारण उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को अब बीके देवांगन देखेंगे!