बीएसपी के गंगेश्वर ने नेशनल मास्टर्स गेम्स के दौड़ में पाया प्रथम स्थान
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 में कार्यरत् कार्मिक गंगेश्वर देवांगन ने मास्टर्स गेम्स फेडरेशन इण्डिया के बैनर तले वड़ौदरा, गुजरात में आयोजित तीसरे नेशनल मास्टर्स गेम्स-2020 में 800 मीटर दौड़ में 2:29.22 सेकंड का समय लेकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किया गया। विदित हो कि मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन, गुजरात द्वारा 05 से 09 फरवरी, 2020 तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 800 मीटर दौड़ में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आयोजित की गई थी। उक्त प्रतियोगिता में श्री देवांगन ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
इसके पूर्व श्री देवांगन ने माह दिसम्बर, 2019 में राजनांदगाँव में आयोजित हॉफ मैराथन में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 42.18 मिनट का समय लेकर इस प्रतियोगिता के विजेता रहे। इस उपलब्धि के लिए एसएमएस-2 बिरादरी ने उन्हें बधाई दी।