छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इस साल का 27 मार्च से होगा छत्तीसगढ़ लोक कला महोत्सव का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने स्थापना व प्रचालन अस्तित्व में आने के बाद से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के कार्यों को सिद्धता के साथ निरंतर रूप से संचालित करता आ रहा है। इसी कड़ी में संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा विगत 42 वर्षों से प्रतिष्ठित छत्तीसगढ़ लोक कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के उभरते हुए नये एवं प्रतिष्ठित लोक कलाकारों को मंच प्रदान किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि बीएसपी के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा 43वाँ छत्तीसगढ़ लोक कला महोत्सव आगामी 27 से 29 मार्च तक दशहरा मैदान, रिसाली, भिलाई में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ के लोक कला दलों/संस्थाओं/कलाकारों द्वारा मैदान के भव्य मंच में नयनाभिराम लोक कला की प्रस्तुति दी जायेगी।

इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिये छत्तीसगढ़ अंचल से छत्तीसगढ़ की विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति हेतु कला दलों का चयन, छत्तीसगढ़ के लोक कला साधक सम्मान (4 सम्मान) तथा तीन संयंत्र कर्मी लोक कलाकारों के सम्मान हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इच्छुक कला दल/संस्था सीएसआर विभाग, पुराना बालिका उच्चतर माध्यमिक शाला, सेक्टर-5, भिलाई से आवेदन पत्र प्राप्त कर 29 फरवरी, 2020 संध्या 5.00 बजे तक सीएसआर कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इस आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर-9407982392, 9407982079 एवं 9407983189 में सम्पर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button