छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

यूनिवर्सल रेल मिल बिरादरी के लिए परफॉरमेंस एन्हेंसमेंट प्रोग्राम का किया गया आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के भिलाई प्रबंधन विकास केन्द्र में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे ने बतौर मुख्य अतिथि यूनिवर्सल रेल मिल के कार्मिकों हेतु परफॉरमेंस एन्हेंसमेंट प्रोग्राम (पीईपी) के आयोजित किए जाने वाले श्रृंखला के अन्तर्गत 6वें दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम यूआरएम में प्रतिदिन प्राइम रेल्स के 2400 टन उत्पादन के स्थायी व नियमित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दुबे ने बीएसपी को सफलता और प्रतिष्ठा की नई ऊंँचाइयों पर ले जाने में यूआरएम की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि पीईपी, यूआरएम बिरादरी के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करेगा और इसकी वास्तविक क्षमता को साकार करेगा। उन्होंने पीईपी कार्यशाला से अपेक्षाओं पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम के सलाहकार व संयंत्र के पूर्व महाप्रबंधक प्रभारी कार्मिक एवं प्रशासन आर के प्रसाद ने इस कार्यक्रम में सिनर्जी पर फोकस करते हुए इसकी रूपरेखा पर प्रकाश डाला और कहा कि यह सामान्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अलग है। वहीं महाप्रबंधक यूआरएम  संजय कुमार ने उत्पादन लक्ष्यों की उपलब्धि को प्रभावित करने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक एचआरडी सौरभ सिन्हा ने अपने स्वागत सम्बोधन में इस कार्यक्रम के साथ-साथ इसके संचालन हेतु आवश्यक तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उद्घाटन सत्र का संचालन उप महाप्रबंधक एचआरडी अमूल्य प्रियदर्शी ने किया।

इस कार्यक्रम के समापन सत्र में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वक्र्स बी पी सिंह ने गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। जिन्होंने प्रतिभागियों की विभिन्न टीमों द्वारा की गई प्रस्तुतियों का गम्भीरतापूर्वक अवलोकन किया और अपना बहुमूल्य विचार व्यक्त किया। इन प्रस्तुतियों में यूआरएम की बेहतरी के लिए विशिष्ट कार्य योजनाएंँ थीं। श्री सिंह ने पीईपी के संचालन के लिए कार्यक्रम सलाहकार और मानव संसाधन विकास विभाग के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) पी मुरुगेसन ने कार्यक्रमों की इस श्रृंखला के संचालन और परिणाम में लगातार सुधार पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान महाप्रबंधक (प्रचालन) के जी मुरलीधरन ने प्रतिभागियों को आश्वस्त किया कि सुधार के लिए उनके सुझावों को हर संभव लागू किया जायेगा। इस कार्यशाला में महाप्रबंधक (यूआरएम)  संजय कुमार एवं उप महाप्रबंधक एचआरडी मुकुल सहारिया ने समन्वयक की भूमिका निभाई। इस विचार-विनिमय कार्यक्रम में यूआरएम के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ ही विभिन्न सहयोगी विभागों के सदस्यगणों ने भी भाग लिया।

Related Articles

Back to top button