Uncategorized

सिटी बस चलने से मनमानी करने नही मिल पा रहा मिनीबस वालों को

बौखल मिनीबस के चालक परिचालक कर रहे हैं आये दिन सिटी बस चालकों व परिचालकों से मारपीट

आक्रोशित चालक परिचालकों ने सिटी बस को खड़ा कर दिये थान के सामने

दुर्ग। सिटी बस के जिले में परिचालन से मिनबस के चालक परिचालकों द्वारा यात्रियों से मनमानी करने व अवैध वसूली करने नही मिल पाने के कारण वे बौखला गये है। आरटीओ के अधिकारियों के सांठगांव से लगातार नियमों काउल्लंघन कर भेड बकरियों के जैसे यात्रियों को ठूसना, तयशुदा किराया से अधिक किराया वसूलना, चिल्लहर नही देना और यात्रियों से लगातार दुव्र्यवहार के कारण लोग अब सिटी बस से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे है, इसके कारण मिनी बस के चालक परिचालय बहाना ढूंढ ढूंढ कर सिटी बस के चालक और परिचालकों से गाली गलौच, जान से मारने की धमकी एवं मारपीट आये दिन कर रहे है जिसके कारण दुर्ग से कुम्हारी तक चलने वाले सिटीबस के चालक परिचालकों ने गुरूवार को सिटी कोतवाली के सामने खड़ा कर दिये और हो हल्ला करने के बाद पिछले तीन दिनों से सिटी बस के पूरण को धमकाने वाले संजू खान और मो.कैस नामक व्ययक्ति  के विरूद्ध चार घंटे के बाद गाली गलौच करने व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया।

मिली जानकारी के अनुसार सिटी बस चालकों ने पुलिस को बताया कि तीन दिनों से संजू खान और मो. कैस नामक व्यक्ति पूरण को धमका रहे हैं। धमकी देकर उसे बस स्टैंड के भीतर आने कहा जाता है। विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हैं। बुधवार दोपहर एक बजे मोबाइल पर दोबारा फोन आने पर पूरण यादव ने अपने साथियों को घटना की सूचना और फिर सभी बस चालक विरोध दर्ज करने बसों को लेकर सिटी कोतवाली पहुंच गए।  दुर्ग से कुम्हारी के बीच सुबह 7.10 से लेकर रात 9.30 बजे तक बसें चलती है। इस रुट पर 14 बसें चलती है। बस चालकों का कहना है कि प्रत्येक बस दो फेरे लगाती है। दोपहर बाद से बसों के पहिए थमने से 4000 से अधिक यात्रियों को भटकना पड़ा।

सुरक्षा के लिए भी किये मांग

सिटी बस चालक रामू राव, एलिअन, अजय सिंह, मनोज दास, सन्नी पाण्डेय ने बताया कि उन्हें जो परिमिट मिला है उसमें कुम्हारी स्टापेज से छूटने और दुर्ग स्टाप पहुंचने का समय अंकित है। कुल 1 घंटा 10 मिनट में दो स्टापेज की दूरी तय करनी है। बीच के किसी भी स्टापेज के लिए समय निर्धारित है। वहीं निजी बस चालकों का कहना है कि वे कुम्हारी से पावर हाउस स्टापेज 30 मिनट में तय करे साथ ही किसी भी स्टापेज में उन्हें रुकना नहीं है। सिटी बस चालकों ने बताया कि सिटी बस में सफर करने वाले अधिकांश यात्री पासधारी होते हैं। उन्हें निर्धारित स्टापेज से लेना और गंतव्य तक पहुंचाना उनकी जिम्मेदारी है। अगर वे ऐसा नहीं करते तो डिपो मैनेजर उनसे सवाल करते है और सेवा नियमों का पालन नहीं करने पर वेतन काटते हैं। अगर वे डिपो मैनेजर की बात सुनते हैं तो निजी बस चालक जान से मारने की धमकी देते है।

Related Articles

Back to top button