आज हंसराज रघुवंशी का प्रोग्राम: पुलिस ने बनाई यातायात पार्किग व्यवस्था

भिलाई। आई.टी.आई ग्राउण्ड पावर हाउस भिलाई में 14 फरवरी को की शाम 6 बजे होने वाले देश के प्रसिद्ध धार्मिक गायक हंसराज रघुवंशी के कार्यक्रम की पार्किग व्यवस्था के लिये यातायात पुलिस ने व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पार्किंग व्यवस्था बनाई है।
इस प्रोग्राम को सुनने आने वाले व्ही.आई.पी. पास वाले वाहनों के लिये पार्किग की व्यवस्था दुर्ग से रायपुर मार्ग में बालक छात्रावास मार्ग से होते हुए मंच के पीछे की गई है। वहीं दो पहिया, चार पहिया वाहन वालोंं के लिये पार्किग की व्यवस्था दुर्ग से रायुपर मार्ग में आई.टी.आई. मेनगेट से प्रवेश कर दाहिने साईड खेल मैदान में वाहन पार्किग की व्यवस्था की गई है तो पैदल आने वाले श्रोताओं के लिए दो प्रवेश द्वार बनाया गया है- 01-केनाल रोड मार्ग से और 02-बालिका छात्रावास प्रवेश द्वार है, जहां से पैदल वाले प्रोग्राम सुनने जा सकेंगे।