व्यापारियों की जटिल समस्या सुलझानेहेतु सांसद ने इस्पातमंत्री से चर्चा की
भिलाई – विजय बघेल लोकसभा सांसद एवं इस्पात प्राधिकरण के सदस्य ने नई दिल्ली से लौटकर भिलाई स्टील सिटी चेम्बर के पदाधिकारियों से अपने निवास पर मुलाकात की मुलाकात पर श्री बघेल ने बताया कि लीज नवीनीकरण के संदर्भ में इस्पात मंत्री से धर्मेंद्र प्रधान से चर्चा हुई है और वह पूरे प्रकरण पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं श्री बघेल ने प्रकरण के शीघ्र निराकरण की अपेक्षा मंत्री जी से की है श्री बघेल ने अभी बताया की टाउनशिप के अन्य विषयों पर गंभीरतापूर्वक इस्पात मंत्री ने निर्णय लेने की जानकारी दी है चेम्बर के प्रतिनिधिमंडल ने उनके निवास पर चर्चा के दौरान प्रापर्टी टैक्स के संदर्भ में भी अवगत कराया श्री बघेल ने दूरभाष पर अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन श्री एसके दुबे से चर्चा की श्री दुबे ने चर्चा के दौरान बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी अग्निबाण दास गुप्ता नई दिल्ली प्रवास पर हैं 15 जुलाई को आने पर उपरोक्त संदर्भ में चर्चा कर प्रकरण का पटाक्षेप किया जाना है श्री बघेल ने व्यापारी प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया की 24 फरवरी को इस्पात प्राधिकरण की बैठक संभावित है उस बैठक में भी इस विषय पर चर्चा होगी और शीघ्र अति शीघ्र व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं का हल निकाले जाने की दिशा में कार्य होगा श्री बघेल ने यह भी जानकारी ली कि प्रबंधन शहर के व्यापारियों को अनावश्यक परेशान तो नहीं कर रहा है उन्हें बताया गया कि अधिशासी निदेशक के साथ संपन्न बैठक के बाद ऐसी कोई घटना वर्तमान में नहीं हुई है सभी व्यापारी सांसद श्री बघेल द्वारा हुई चर्चा से संतुष्ट हैं और इस उम्मीद में हैं की इन समस्याओं का हल शीघ्र अति शीघ्र निकल जाएगा आज की मुलाकात में ज्ञानचंद जैन अध्यक्ष दिनेश सिंघल महासचिव राम कुमार गुप्ता सलाहकार सदस्य राकेश ढोडी सचिव न्यू सिविक सेंटर रेसिडेंस एसोसिएशन एवं अजय कनोजिया अध्यक्ष सेक्टर 5 व्यापारी संघ चर्चा के दौरान उपस्थित थे !