छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सरकारी चावल को महाराष्ट्र ले जाने वाले ट्रक चालक की हुई गिरफ्तारी

पी डी एस के चावल की हेराफेरी करने के मामले में जेवरा सिरसा पुलिस ने ट्रक चालक सैयद सौकत को गिरफ्तार कर लिया है वही ट्रांसपोटर अजय अग्रवाल ट्रक मालिक मोहम्मद अहमद व अनाज व्यापारी श्रीपाल जैन को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है, जेवरसिरसा पुलिस आगे इस पुरे मामले में अपनी जांच तेज़ कर दी है, जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जायेगी, फ़ूड इस्पेक्टर दीपा वर्मा की रिपोर्ट पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 37  के तहत अपराध दर्ज़ कर मामले की तहकीकात में जुट गई है, इस सम्बन्ध में फ़ूड अधिकारी श्री दीपांकर ने बताया की नान के गुणवत्ता निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर हमारे विभाग में भी अपनी रिपोर्ट सौपी है की पी डी एस  चावल का उपयोग हुआ  है, जो माल पकड़ाया है वह उसी से ही मिलता जुलता है माल कहा से आया किसका है आगे की जांच पुलिस और खाद्य  विभाग कर रहा है, ट्रक में कितने बोरी चावल था उस सम्बद्ध में मै रिकॉर्ड देखकर ही जानकारी दे पाउँगा ऐसा खाद्य अधिकारी का कहना था, इससे यह स्पस्ट होता है की जिले में राज्य सरकार से ज्यादा नौकरशाह ज्यादा हावी है जिन्हे सरकारी चावल यदि लुटता है तो लुटता रहे और लूटने वाले बेनकाब होते है तो भी ठीक नहीं होते है तो भी ठीक, क्योकि दोनों विभाग के अफसर यदि पुलिस में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत किये है तो उन्हें यह तो मामलूम होना चाहिए की एक ट्रक कितना बोरी माल हो सकता है और  उसका वर्तमान मूल्य क्या है, लेकिन जवाबदेह लोगो को कुछ भी नहीं पता आखिरकार पूरा ठिकड़ा पुलिस के सर ही फूटता दिखाई दे रहा है !

Related Articles

Back to top button