छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अंतर इस्पात संयंत्र बैडमिन्टन प्रतियोगिता हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, साँंस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा इंडोर स्टेडियम, सिविक सेंटर, भिलाई में 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे से अंतर इस्पात संयंत्र बैडमिन्टन प्रतियोगिता हेतु बीएसपी टीम के गठन के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा। चयनित टीम आरआईएनएल, विशाखापट्टनम द्वारा आगामी 5 से 7 मार्चतक आयोजित एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र बैडमिन्टन प्रतियोगिता में भाग लेगी। बीएसपी के पुरूष कार्मिक, उनके वार्ड एवं भिलाई परिधीय क्षेत्र के युवा खिलाड़ी, जो इस चयन स्पर्धा में भाग लेना चाहते हों, वे 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक इंडोर स्टेडियम, सिविक सेंटर, भिलाई में चयनकर्ताओं दीपकर, शिव देवांगन एवं मेहबूब जॉन के पास अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।

भिलाई इस्पात संयंत्र के कनिष्ठ अधिकारी क्रीड़ा, साँंस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ  अभिजीत भौमिक इस चयन स्पर्धा के प्रभारी होंगे।

Related Articles

Back to top button