छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वैशाली नगर महाविद्यालय को पीजी कालेज बनाने प्रयास होंगे तेज-महेश जायसवाल

भिलाई। इंदिरा गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, वैशाली नगर को पीजी कालेज का दर्जा दिलाने के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे। महाविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए काफी पहले से आवेदन किया हुआ है। प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम ने जनभागीदारी समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष महेश जायसवाल को इस दिशा में किये गये प्रयासों की जानकारी दी।

श्री जायसवाल अपनी नियुक्ति के बाद महाविद्यालय के प्रथम दौरे पर थे। वे इस महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र भी हैं। महाविद्यालय की प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने प्राचार्य एवं उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि व्यवस्था सुधार में जितना भी सहयोग संभव होगा, करने में उन्हें खुशी होगी। प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम ने बताया कि महाविद्यालय में दो विषयों में स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित हैं। तीन और विषयों के लिए मान्यता मांगी गई है। इसके लिए विश्वविद्यालय तथा उच्च शिक्षा विभाग से पत्राचार भी किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि किसी भी महाविद्यालय को पीजी कालेज का दर्जा दिए जाने के लिए वहां कम से कम पांच विषयों में स्नातकोत्तर के अध्ययन की सुविधा होनी चाहिए। श्री जायसवाल ने जनभागीदारी समिति का गठन जल्द से जल्द करने तथा सभी दिशाओं में तेजी से पहल करने की मंशा व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button