छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आकाशगंगा सब्जी मंडी में सब्जियों में रंग मिलाकर बेचने वाला पकड़ाया

सब्जियों को जप्त कर उडऩदस्ता की टीम ने लगाया जुर्माना

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई की उडऩदस्ता टीम निगम क्षेत्र के तहत आने वाले विभिन्न दुकानों, प्रतिष्ठानों, बाजार क्षेत्र, व्यवसायिक दुकानों का लगातार निरीक्षण कर रही है! आज उडऩदस्ता की टीम ने सुपेला के आकाशगंगा सब्जी मार्केट का सघन निरीक्षण किया! टीम निरीक्षण करते हुए जय मां विंध्यवासिनी सब्जी भंडार पहुंची जहां पर उन्होंने देखा कि गाजर एवं मटर को रंग के बर्तन में डाला गया है, यह पाया गया कि गाजर एवं मटर को धोकर उसे रंग के बर्तन में डालकर विक्रय हेतु आकर्षक बनाने की प्रक्रिया की जा रही है! टीम ने रंग किए हुए गाजर एवं रंग के डिब्बे को जप्त कर 10,000 रुपए जुर्माना व्यवसायी से वसूल किया और पंचनामा बनाकर लिखित रूप से लिया गया कि दोबारा इस प्रकार से सब्जियों को रंगने का कार्य नहीं किया जाएगा! खाद्य पदार्थों को विक्रय के लिए आकर्षक बनाने के लिए सब्जियों को रंगने के कार्य की जानकारी सूत्रों से टीम को प्राप्त हुई थी कई दफा टीम द्वारा निरीक्षण करने के पश्चात मौके पर इस प्रकार की प्रक्रिया नहीं पाई गई थी परंतु आज अचानक निरीक्षण के दौरान इस प्रकार के कार्य को करते हुए पाया गया! खाद्य पदार्थों में इस प्रकार की मिलावट से मानव शरीर के सेहत को सीधा नुकसान पहुंच सकता है, फिर भी ऐसी गतिविधियां सामने आने से ऐसे लोगों पर निगम की उडऩदस्ता टीम अपनी नजर बनाए हुए हैं! निगम की यह टीम एक्सपायरी खाद्य एवं पेय पदार्थों की जब्ती कई दफा बना चुकी है, आर्थिक दंड की वसूली की जा रही है, व्यवसायियों को समझाइश भी दी जा रही है कि दूषित खाद्य एवं पेय पदार्थ का विक्रय न करें, विगत कुछ दिनों पूर्व आकाशगंगा के ही बुरहानपुर जलेबी भंडार से बड़ी मात्रा में फफूंद युक्त खोवा जप्त का जुर्माना वसूल किया गया था! जोन क्रमांक 3 क्षेत्र के सेक्टर एक मे साईं कैटरर्स एवं डेकोरेटर्स द्वारा विवाह समारोह के आयोजन पश्चात बचे हुए खाद्य पदार्थ एवं डिस्पोजल, पानी पाउच को खुले मैदान में डाल दिया गया था जिसको आवारा पशु खा रहे थे, इस पर कैटरर्स एंड डेकोरेटर्स को नोटिस देने के साथ ही थाने में भी सूचना दी गई है! गौरतलब है कि रिसाली में भी इसी प्रकार की घटना सामने आई थी तब कैटरर्स के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी! उडऩदस्ता की टीम लगातार गंदगी फैलाने वालों, सड़क बाधा करने वालों, दूषित खाद्य एवं पेय पदार्थ का विक्रय करने वालों, आवश्यक लाइसेंस नहीं रखने वालों तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक, पॉलिथीन आदि का विक्रय करने वालों का सतत निरीक्षण कर कार्यवाही कर रही है!

Related Articles

Back to top button