छत्तीसगढ़

डेम साइड के नागरिको को मिले सुविधा

रमेश मित्तल । दल्लीराजहरा । वार्ड नंबर 12 के डेम साइड क्षेत्र में आज से 20 साल पहले लगभग 100 से ऊपर मकान थे, आज वहां बमुश्किल 13 से14 मकान है, पिछले 20 वर्षों से नगरपालिका गठन के पश्चात यहाँ  के रहवासियों को कोई भी मूलभूत सुविधा जैसे बिजली पानी सड़क आदि की सुविधा नहीं है, वर्ष 2016 में तत्कालीन कलेक्टर राजेश राणा जब दल्लीराजहरा के दौरे पर आए तो उन्होंने वहां के लोगों की समस्या को गंभीरता से सुना वही तत्काल बिजली लगाने का कार्य करने का आदेश दिया जिसके पश्चात वहां पर बिजली की सुविधा उपलब्ध हुई वही आज भी लोगों को पीने का पानी व सड़क नहीं मिल पाई है वार्ड नंबर 12 के नागरिक को तत्कालीन कलेक्टर राजेश राणा ने एक सुझाव भी दिया था कि आप लोग सिर्फ 12 -13 घर के लोग हैं अतः आप लोगों के लिए नगर के अंदर खनिज न्यास निधि से सर्वसुविधायुक्त मकान बनाकर दे दिया जाएगा आप लोग इस स्थान को छोड़ दें उस पर  वार्ड वासियो में पूर्ण सहमति नहीं हो पाया वही दल्ली राजहरा नगर पालिका ने उसी स्थान पर उसी बस्ती के बीच पर श्मशान घाट का निर्माण करा दिया गया है जिसका आज तक कोई उपयोग नहीं हुआ और वहां के रहवासी इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं वहां के रहवासियों की मांग है कि अब अब उस श्मशान घाट को सामुदायिक भवन बनाया जाए एवं लोगों की मूलभूत सुविधा को पूरा किया जाए यही डेम साइड में रहने वाले वासीयो की प्रमुख मांग  हैं चर्चा करने पर पदमा बाई भगवती बाई कली बाई मानिक बाई, आदि लोगों ने जानकारी प्रदान की ।।

इस पर नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हम आने वाले समय में कार्ययोजना बनाकर वहा के नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध मुहैया कराया जाएगा वही झरन मंदिर से डेम साइड तक सड़क में स्ट्रीट लाइट भी लगाएंगे ।।

Related Articles

Back to top button