Uncategorized

छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन तमनार का गठन

छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन तमनार का गठन

छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन इंडियन ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 के तहत श्रमायुक्त छ ग शासन से पंजीकृत है

0 स्वच्छ छवि, निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ समाज सेवा करें –अमित गौतम तमनार /16.1.2019 केलो कोयलांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार में 16 जनवरी को स्थानीय वन विभाग रेस्ट हाउस तमनार में प्रदेश के पत्रकारों का यूनियन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन पं क्र 653 ब्लॉक इकाई तमनार का सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष दुलेन्द्र पटेल उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू,सचिव अश्वनी मालाकार,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र दास वैष्णव सह सचिव विकास जयसवाल,प्रवक्ता मोती लाल चौधरी संरक्षक,कार्यकारिणी 30 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। रायगढ़ जिला हेतु अनिल गर्ग प्रदेश सलाहकार को प्रभारी जिला अध्यक्ष,प्रतापनारायण बेहरा महासचिव,उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया।


सर्वप्रथम मां सरस्वती की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन पूजा अर्चना तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पहार से भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम जी,प्रदेश संरक्षक एन आर के पिल्लाई,प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनी,प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान,प्रदेश सलाहकार अनिल गर्ग,प्रदेश सचिव लक्ष्मण लोहिया,संगठन सचिव निरंजन दास महंत,प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश वैष्णव,चंद्रशेखर दास वैष्णव,संभागीय सह सचिव शिवलाल यादव,वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाशंकर पटेल,सुकदेव पटनायक,विनायक पटनायक,दयानंद पटनायक,कैलाश पटनायक,योगेश गुप्ता,प्रेमानंद सिदार,विश्वास पटनायक अन्य अतिथियों के साथ तमनार ब्लाक के पत्रकारों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर द्वारा इकाई तमनार के वरिष्ठ पत्रकार पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इकाई तमनार द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंठ किया गया।
*प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम* ने अपने उद्बोधन में कहाँ की स्वच्छ छवि,निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ समाज सेवा करें। छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन इंडियन ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 के तहत श्रमायुक्त छ ग शासन से पंजीकृत है। पत्रकार साथी कठिन परिश्रम तपस्या के साथ अपनी कुशल पत्रकारिता चौथा स्तंभ की जिम्मेदारी समझते हुए समाज के साथ संघर्ष करें सफलता अवश्य मिलेगी। समाज की समस्यायों,शासन प्रशासन की छुपी कमजोरी,असफलता सफलता को निष्पक्ष निर्भिक लेख लिखे जिससे सर्वांगीण विकास होगा। विभिन्न मुद्दों पर जनता के साथ रहकर न्याय दिलाये। यूनियन द्वारा आपके हर दुख सुख में हमेशा साथ हैं और साथ रहेंगे । पत्रकारों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है उनके समस्याओ का समाधान करेंगे। यूनियन द्वारा रक्तदान,स्वास्थ्य शिविर अन्य सामाजिक सेवा कार्य किया जाएगा।आप सभी से मन के रिश्ता के साथ पारिवारिक यात्रा की जाएगी। पत्रकार साथियो स्वच्छ छवि बनाकर एकता के सूत्र में माला की तरह बंधे रहें।संगठित होकर एकता बनाये रखे। अपने नेतृत्व क्षमता को बढ़ाते मिलकर कार्य करें।अपनी कुशल पत्रकारिता की जिम्मेदारी समझते समाज के साथ संघर्ष करें सफलता अवश्य मिलेगी।
*प्रदेश संरक्षक एनआरके पिल्लई* ने कहाकि हम सब संगठित होकर निष्पक्ष पत्रकारिता करें। सभी पत्रकार साथी एक स्वर में आवाज बुलंद करेंगे सरकार के सामने पत्रकार सुरक्षा,उनके अधिकार संबंधी मांगे रखी जायेगी। सुरक्षा,बीमा,आवास अन्य शासन की योजनाओं से पत्रकार लाभान्वित हों। समस्याओं का एकजुट होकर संघर्ष करें एवं ब्लॉक जिला प्रदेश संघ को अवगत कराएं आपकी समस्या का समाधान होगा। 40 साल से पत्रकारिता के साथ संगठन हेतु कार्य करते भोपाल मध्य प्रदेश,बस्तर, बिलासपुर, रायपुर छत्तीसगढ़ में किये कार्यो के बारे में बताए।
*महासचिव सेवक दास दीवान* ने पत्रकारों में नई ऊर्जा का संचार करते कहा कि ग्रामीण स्तर पर हमेशा पत्रकार साथी जान से खेलकर कवरेज करते है समाज की आवाज बनते है।वे विभिन्न समस्याओं से जूझते रहते हैं यूनियन उनके समस्याओं का समाधान करते अधिकार हित हेतु कार्य करेंगे।यूनियन की मजबूती और सुदृठता सकारात्मक गतिविधियों की जानकारी दी गई।
*वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाशंकर पटेल* ने कहाकि चौथा स्तंभ पत्रकार स्वतंत्र रूप से कार्य कर स्वयं की विशिष्ठ पहचान बनाने के साथ समाज का आईना बनता है।पत्रकारिता गौरव का क्षण है।कलम में बहुत बड़ी ताकत होती है।
कार्यकारिणी गठन के इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम जी,प्रदेश संरक्षक एन आर के पिल्लई,प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनी,प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान,प्रदेश सलाहकार अनिल गर्ग,प्रदेश सचिव लक्ष्मण लोहिया,संगठन सचिव निरंजन दास महंत,प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश वैष्णव,चंद्रशेखर दास वैष्णव,संभागीय शिवलाल यादव,वरिष्ठ पत्रकार गिरिजाशंकर पटेल,सुकदेव पटनायक,विनायक पटनायक,दयानंद पटनायक,कैलाश पटनायक,योगेश गुप्ता,प्रेमानंद सिदार,विश्वास पटनायक,अनिल गर्ग प्रदेश सलाहकार व जिला प्रभारी अध्यक्ष,प्रतापनारायण बेहरा महासचिव,उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता,ब्लॉक अध्यक्ष दुलेन्द्र पटेल,उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू,सचिव अश्वनी मालाकार, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र दास वैष्णव,सह सचिव विकास जयसवाल,प्रवक्ता मोती लाल चौधरी,दीपक पटनायक,रोशन डनसेना,विनोद प्रधान,ओंकारेश्वर दास,प्रमोद सोनवानी,अशोक सारथी,अक्षय भगत,राजेश गुप्ता,राजेश बेहरा,डिलेश्वर साहू सहित अनेक पत्रकार बन्धुओ की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button