भिलाई निवास में पत्रकारों के सम्मान में हुआ मध्यान्ह भोज संयंत्र के सीईओ दासगुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने की मुलाकात

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में 10 फरवरी को न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाईनगर के पदाधिकारियों व सदस्यों के सम्मान में मध्यान्ह भोज का आयोजन भिलाई निवास के पी.डी.लांज में रखा गया। इस दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने मौजूद सभी पत्रकारों से बारी-बारी से मिलते हुए कुशलक्षेम पूछा।
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की स्थानीय पत्रकारों के साथ सौहाद्र्रमय संबंध और बेहतर तालमेल बनाये रखने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष एक सामूहिक आयोजन के माध्यम से मेल-मुलाकात की परम्परा रही है। इसी कड़ी में आज भिलाई निवास के एक मध्यान्ह भोज का आयोजन किया गया। जिसमें संयंत्र के जन संपर्क विभाग के द्वारा आमंत्रित पत्रकारों की उत्साहजनक भागीदारी रही। जन संपर्क विभाग के महाप्रबंधक जेकब कुरियन, महाप्रबंधक सुबीर दरीपा, उप महाप्रबंधक प्रशांत तिवारी सहित तरसेम सिंह, श्रीमती सुजाता ने सभी पत्रकारों का प्रवेश द्वार पर स्वागत किया। इस अवसर पर न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर की अध्यक्ष सुश्री भावना पाण्डेय एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, महासचिव आनंद ओझा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सीईओ दासगुप्ता से पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मसलों पर सारगर्भित चर्चा की। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निर्देशक खदान एवं रावघाट मानस बिस्वास, निर्देशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें डॉ.एस.के.इस्सर, कार्यपालक निर्देशक परियोजना ए.के.भट्टा, कार्यपालक निर्देशक कार्मिक एवं प्रशासन एस.के.दुबे, कार्यपालक निर्देशक वक्र्स बी.पी.सिंह, मुख्य महाप्रबंधक सेवायें एस.एन.आबिदी, मुख्य महाप्रबंधक सामग्री प्रबंधन पी.कुलकर्णी, मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन पी.के.घोष, मुख्य महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा सुरेश रंगानी ने पत्रकारों के साथ दोपहर का भोजन किया।