253 बकायादारों की काटी गई बिजली
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/02/Snapshot41.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा बकाया राजस्व वसूली एवं बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शनों को काटने के लिए निरतंर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस तारतम्य में क्षेत्रीय स्तर पर गठित 25 टीमों द्वारा अभियान चला कर पिपरिया, रवेली, पांडातरई एवं पंडरिया वितरण केन्द्र के अंतर्गत ग्राम किसुनगढ़, सगौनडीह, बाघमुड़ा, गोपीबंदपारा, मैनपुरा, मोतीपुर, समरूपारा एवं डोमसरा में बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। इसमें 253 उपभोक्ता शामिल है। 46 बकायादार उपभोक्ताओं से 4 लाख 40 हजार रुपये की राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। इस दरमियान जांच दलों द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 के तहत 19 उपभोक्ताओं के विरूद्घ कार्रवाई की गई। पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय स्तर पर कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं की गठित टीमों द्वारा पंडरिया एवं कवर्धा संभाग के अंतर्गत बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने अभियान चलाया गया तथा बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने वाले 253 उपभोक्ताओं पर कार्रवाइग की गई। यह आगे भी जारी रहेंगे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100