झिरना मड़ई मेला में उमड़ी भीड़
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/02/Snapshot41.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-प्रसिद्घ झिरना नर्मदा में माघ पूर्णिमा मेले के तीसरे दिन मड़ई का आयोजन किया गया है। जिसमें आसपास के गांवों से यादवों की टोलियों ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में बाजे-गाजे के साथ नाचते गाते, लाठी चालन कर अपना शौर्य प्रदर्शन करते हुए, मंदिरों की परिक्रमा कर, पूजा स्थल पहुंचकर अपने देवी-देवताओं का विधि विधान से पूजन किया। आसपास के गांवों से आने वाली अन्य यादवों की टोलियां भी सम्मिलित होते गई। जहां घंटो नृत्य का कार्यक्रम चलता रहा है, जिसे देखने हजारों की संख्या में श्रद्घालु पधारे हुये थे। मेले का अंतिम दिन होने के कारण लोगों की बड़ी संख्या भीड़-भाड़ दिखाई पड़ी। स्थानीय नागरिकों द्वारा अपने परिजनों के साथ जमकर झूले, गुपचुप चाट, मिठाईयां खरीदारी कर झिरना मेले का आनंद ले रहे थे। मिठाईयों, फलों मनिहारी की दुकानों में जमकर खरीदारी की गई है। झिरना (नर्मदा) मेला स्थानीय नागरिकों के लिए किसी बड़े पर्व से कम नहीं होता इस मेले का इंतजार लोगों को वर्षभर रहता है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100