Uncategorized
तीन महीने में ही टूटने लगी 80 लाख की सड़क
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई – चुनाव आचार संहिता के दौरान बनी सीसी सड़क तीन महीने में टूटने लगी है। आयुक्त ने मामले को संज्ञान में लिया है। आयुक्त द्वारा जांच करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। सड़क की कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है।
बता दें कि अक्टूबर में चुनावी आचार संहिता लगने के पहले थोक के भाव में टेंडर हुए थे। आचार संहिता के पहले ही वर्क ऑर्डर भी कर लिया गया था। ताकि दो महीने तक काम पूरा किया जा सके। चुनावी ड्यूटी की वजह से उस दौरान चल रहे कामों की मॉनिटरिंग बेहतर ढंग से नहीं हो सका। इसलिए कई स्थानों पर ठेकेदारों ने मनमाने ढंग से काम किया। नतीजा चुनावी आचार संहिता के दौरान किए गए कामों को लेकर अब शिकायत शुरू हो गई।