Uncategorized
छह माह बाद होगी भिलाई-चरोदा नपा की सामान्य सभा

भिलाई – छह माह बाद भिलाई चरोदा निगम में फिर हलचल तेज होगी। पिछला सदन अगस्त महीने में हुआ था। अब 26 जनवरी के पहले सामान्य सभा कराई जानी है। निगम प्रशासन ने सभी पार्षदों से दो-दो सवाल मंगाए हैं।
बता दें कि भिलाई चरोदा निगम का सामान्य सभा बीते साल अगस्त महीने में हुआ था। उसके बाद से अब तक कोई सामान्य सभा नहीं हो पाई। अगस्त में हुआ महोत्सव देवबलौदा के मुद्दे पर अटक गया था। देवबलौदा महोत्सव के खर्च को लेकर सदन में खासा हंगामा हुआ था।