Uncategorized

बीएसपी के डॉक्टरों ने ऑल इण्डिया स्टील मेडिकल ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस में जीता अवार्ड

भिलाई। इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के डॉक्टरों की टीम ने निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर के नेतृत्व में ऑल इण्डिया स्टील मेडिकल ऑफिसर्स कॉन्फ्रेंस में कई पुरस्कार जीते हैं।

उल्लेखनीय है कि इसके अन्तर्गत ओएचएस शोध पेपर प्रस्तुतिकरण में डॉ माला ने प्रथम पुरस्कार जबकि डॉ पराग गुप्ता ने लघु शोध पेपर प्रस्तुति में दूसरा पुरस्कार जीता। डॉ अमित अग्रवाल ने विस्तृत शोध पेपर प्रस्तुति में दूसरा पुरस्कार जीता, जबकि डॉ डोरा ने टीक्यूएम पेपर प्रस्तुति में दूसरा पुरस्कार जीता। क्विज में प्रथम पुरस्कार डॉ उपेंद्र जैन और डॉ विष्णु ने हासिल किया। वहीं डॉ माला को सर्वश्रेष्ठ महिला स्पीकर के रूप में भी चुना गया।

बीएसपी की टीम ने बेस्ट टीम अवार्ड भी जीता। बीएसपी की टीम के सदस्यों द्वारा दिए गए व्याख्यान में डॉ प्रतिभा इस्सर द्वारा जेरिएट्रिक देखभाल रेडियोलॉजिकल पहलुओं और डॉ अमित अग्रवाल द्वारा केटो डाइट पर चिकित्सा विवाद संगोष्ठी शामिल थे। डॉ सी एस कुरूप ने मेडिकल रिकॉर्ड में डॉक्यूमेंटेशन पर पैनल चर्चा में अपना पेपर प्रस्तुत किया।

इस संगोष्ठी में डॉ उपेंद्र जैन ने एमबीबीएस पेपर में भाग लिया जबकि डॉ पराग गुप्ता ने पीजी पोस्टर के लिए तथा डॉ विष्णु को एमबीबीएस पोस्टर के लिए सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button