स्मार्ट फोन के साथ 115 दिव्यांगों को मिला ट्राईसिकल, एवं अन्य उपकरण

विधायक, महापौर ने किये दिव्यांगों को उपकरण वितरण
दुर्ग! शहरी क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले 115 से अधिक दिव्यांगों को विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा समाज कल्याण विभाग के तत्वधान में नगर निगम परिसर में स्मार्ट फोन, केन व्हील चेयर, बैटरी चलित ट्राईसिकल, श्रवण यंत्र, बैसाखी, ब्रेल किट, हस्त चलित सायकल का वितरण किया गया। महिलाओं, पुरुषों के साथ दिव्यांग बच्चों सहित 115 से अधिक दिव्यांगों को उनकी श्रेणी के अनुरुप, जीवन को आसान बनने हेतु उपकरणों का वितरण किया गया। इसअवसर पर लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, वित्त प्रभारी दीपक साहू, स्वास्थ्य प्रभारी मो0 हमीद, पार्षद देवनारायण चंद्राकर एवं समाज कल्याण विभाग के उपसंचालकडी.पी. प्रसाद ठाकुर, जिला समन्यवयक कमलेश पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।समाज कल्याण विभाग उपसंचालक ने जानकारी में बताया कि नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के 115 दिव्यांगों को चिन्हित किया गया था। जिन्हें उनकी आवश्यकता के अनुरुप उनके जीवन के लिए उपकरण दिया जाना था। विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में आज निगम मुख्यालय में निगम क्षेत्र के 115 दिव्यांगों को बुलाकर यहॉ उनके द्वारा उपकरण वितरण किया गया। उन्होनें बताया श्रवण बाधित छात्रों को श्रवण यंत्र, 80 प्रतिशत से अधिक 5 विकलांगों को मोटर चलित ट्रायसिकल, व अन्य को हस्त चलित ट्रायसिकल दिये गये।