BSNL के इस प्लान में मिल रहा है रोजाना 5GB डाटा, जानें इस प्लान के बारे में
नई दिल्ली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-अगर आप BSNL के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए है. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नया 548 रुपये का प्लान पेश किया है, इस प्लान में रोजाना 5GB डाटा दिया जा रहा है. इस प्लान में और क्या कुछ नया है आइये जानते हैं.
मीडिया रिपोर्ट (टेलिकॉम टॉक) के मुताबिक BSNL 548 रुपये के इस प्लान की वेलिडिटी 90 दिनों की है. इसमें रोजाना 5GB डाटा मिलेगा और वहीं 5GB डाटा मिलने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर यूज़र्स को 80Kbps की हो जायेगी. लेकिन इस प्लान में कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलती.
1999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
BSNL के इस प्लान में की वेलिडिटी 365 दिनों की है. यानी एक साल तक ग्राहक इस प्लान को इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान में ग्राहकों को 3 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट मिलते हैं. इतना ही नहीं ग्राहकों को BSNL TV और ट्यून्स की सर्विस मुफ्त में दे रही है.
499 रुपये का प्रीपेड प्लान
वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए 499 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलेगा. वोडाफोन के इस प्लान की वेलिडिटी 70 दिनों की है, जबकि कुछ सर्किल में इसकी वेलिडिटी 60 दिन की होगी. इसमें ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलेगा. इसके अलावा इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इतना ही इस प्लान के साथ कंपनी पांच प्रीमियम एप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है.
Jio का 98 रुपये का प्लान
Jio के इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डाटा और 300 एसएमएस मिलते हैं. इसके अलावा Jio नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है, जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए आईयूसी मिनट मिलेंगे. वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है.
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100