छत्तीसगढ़

माता मावली मेला आयोजन के संबंध मंे बैठक आज 

माता मावली मेला आयोजन के संबंध मंे बैठक आज 
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में कल 11 फरवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में माता मावली मेला वर्ष 2020 के आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गयी है। उक्त बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिकों, मीडिया प्रतिनिधियों से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। 
राहुल/168
राष्ट्रीय गणित एवं विज्ञान दिवस का हुआ आयोजन 
नारायणपुर 10 फरवरी 2020- छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा विज्ञान एवं गणित की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए भारत के महान गणितज्ञ श्री श्रीनिवास रामानुजन एवं भौतिकी शास्त्री सर चंद्रशेखर की जीवनी पर आधारित गणित एवं विज्ञान विषय पर पहेली, भाषण, पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का शालये स्तर पर आयोजन बीते दिन रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर के सभागार में किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरधर मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय गणित एवं विज्ञान दिवस प्रतियोगिता अंतर्गत शाला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित कुल 65 विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निभायी थी। जिला स्तर पर चयनित कुल 5 विद्यार्थियों में रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के कक्षा 11वीं के प्रसन्नजीत मंडावी को भाषण प्रतियोगिता में, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़बेगाल कक्षा 9वीं की छात्रा कु शालिनी ठाकुर को रंगोली, कक्षा 10वीं के छात्र  राहुल नेताम को पोस्टर और कक्षा 12वीं के छात्र खीरचंद पटेल को गणित पहेली तथा शासकीय बालाक बुनियादी आदर्श विद्यालय गरांजी के छात्र वासुदेव भूआर्य को विज्ञान पहेली और हेतु पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, पार्षद श्रीमती ममता राठौर, श्री विजय सलाम, प्राचार्य रामकृष्ण विवेकाानंद विद्यापीठ, श्री जी.एन. देवांगन, प्रोफेसर श्री सुमीत श्रीवास्तव के अलावा जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री भवानी शंकर रेड्डी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button