छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

पंचायतों में उपसरपंच बनाने जोड़तोड़ शुरू,हो रही लाबिंग

पाटन—त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हो गए, जिसमे जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंच का चुनाव किया गया, लेकिन अब गांव में उपसरपंच बनाने जोड़तोड़ शुरू हो गया है, जल्द ही पंच अपने ही बीच के ही पंच को उपसरपंच बनाने के लिए मतदान करेंगे, ऐसे में निर्वाचित पंच अन्य पंचो को अपने पक्ष में लाने व संपर्क कर रहे हैं, क्योंकि देखा जाए तो गांव में सरपंच के बाद उपसरपंच का पद काफी महत्वपूर्ण होता है,शासन के जारी निर्देश के अनुसार ब्लॉक के112 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच का चुनाव किया जाना है,जिसका नवनिर्वाचित पंचो द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, चुकी सरपंच भी अपने चहेते को उपसरपंच बनाने चाहते हैं ऐसे में उपसरपंच का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है,कई पंचायत में पैनल तैयार किया जा रहा है तो कही गुटबाजी हो रही है, उपसरपंच के चुनाव के पहले लाबिंग होना अर्थात चुनाव काफी रोचक हो सकता है !

Related Articles

Back to top button