छत्तीसगढ़

पुलिस ने कई बार जांच कर किसान को न्याय नहीं दिलवा पाई?

 

पुलिस ने कई बार जांच कर किसान को न्याय नहीं दिलवा पाई?

बसना:सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-मैं बेदलाल साव पिता श्री रविशंकर साव जाति-तेली निवासी ग्राम-गिधामुण्डा
पोस्ट-पझरापाली थाना-बसना तहसील-सरायपाली
जिला-महासमुंद(छ.ग.) का निवासी हूं

 

मैं एक किसान हूं और अपने पूरे परिवार(पत्नि दो बेटी व एक बेटा) का लालन-पालन खेती के माध्यम से करता हूं
बसना थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने गया था पर आवेदन लेने से मना कर दिया गया तब मैंने बसना डाकघर के माध्यम से दिनांक 5 अप्रैल 2019 को लिखित आवेदन किया था
मुझे दो-दो फैना(थाना-बसना व थाना-सराईपाली) थाना द्वारा दिया गया है
रसूखखोरों से जो मैंने पैसा लिया था तय ब्याज से लौटा चुका हुँ यह जानकारी मैंने पुलिस को अपने बयान में बता चुका हुँ

 


सूरज सलूजा से मैंने 2 लाख रु नगद फरवरी 2018 में लिया था जिसका ब्याज 10 दिन का 20 हजार रु तय हुआ था मैंने जुलाई 2018 कुल 160 दिन का ब्याज सहित कुल रकम 5 लाख 20 हजार रु नगद दो किस्त में भरतलाल साहू के समक्ष दिया हुँ फिर भी सूरज सलूजा ने मेरे ट्रेक्टर स्वराज मॉडल 855FE जिसका पंजीयन क्रमांक CG 06 E 8800 को गौरटेक निवासी महेन्द्र नायक को अक्टूबर 2018 में मेरी बिना सहमति एवं रजामंदी के बेच दिया उक्त ट्रेक्टर थाना सराईपाली में धारा 102 के तहत 14 अगस्त 2019 से जब्त है और उसी दिन मुझे रायपुर मुख्यमंत्री जनदर्शन निवास से धारा 151 में गिरफ्तार कर महासमुंद जेल भेज दिया गया

भरतलाल साहू से मैंने अप्रैल 2018 को नगद 3 लाख रु लिया था ब्याज तय हुआ था महीना 5 प्रतिशत उक्त रकम को मैंने 3 महीने के बाद कुल राशि 3 लाख 47 हजार रु नगद वापस कर दिया
भरतलाल साहू ने पुलिस को दिये गये बयान में कहा कि मैंने किसान बेदलाल साव को 6 लाख रु दिया है परन्तु मैंने कभी भी भरतलाल साहू से 6 लाख रु नही लिया हुँ यह बात भरतलाल साहू को अच्छी तरह से पता है परन्तु उसने 6 लाख रु का चेक बाउंस का केश मेरे खिलाफ दर्ज कराया है

मनीष आहूजा से मैंने जुलाई 2018 को 2 लाख 91 हजार रु नगद लिया था ब्याज तय हुआ था 1 दिन का 6 हजार रु मैंने जनवरी 2019 तक 5 लाख 15 हजार रु नगद वापस दिया हुँ व मेरी जमीन 1.37 हेक्टेयर कृषि जमीन व 0.05 हेक्टेयर परिवर्तित भूमि की नोटरी भी ट्रेक्टर CG 06 GK 1800 जान डीयर की RC बुक व 29 30 फार्म में दबाव पूर्वक हस्ताक्षर करवाया है तथा मुझ पर 4 लाख रु की चेक बाउंस का केश दर्ज कराया है

भरतलाल साहू ने ही सूरज सलूजा व मनीष आहूजा से परिचय करवाया था इससे पहले मैं उक्त दोनों व्यक्तियों को नही जानता था और नही पहचानता था भरतलाल साहू के आश्वासन से ही मुझे उक्त दोनों व्यक्तियों ने मुझे नगद रकम दी थी

मैंने इसकी शिकायत आला पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन राज्यपाल छत्तीसगढ़ से की थी उसके बाद भी मुझे आज तक न्याय नही मिला
मैंने महासमुंद में 17 दिसम्बर 2019 मौन धरना प्रदर्शन आंखों में काली पट्टी बांध कर अपने परिवार जनों के साथ किया था कि मेरे साथ अन्याय हुआ है मुझे न्याय मिल सके परन्तु मुझे न्याय नही मिला
फिर मैंने 12 फरवरी 2020 को अपने परिवार के साथ बसना तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन करूँगा कहकर कलेक्टर महोदय महासमुंद से अनुमति मांगी है

पुलिस को सब बातों की जानकारी है परन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की मुझे लगता है कि पुलिस भी अपराधियों से मिली हुई है इसी कारण मुझे न्याय नही मिल पा रहा है मेरा भरोसा अब किसी के ऊपर नही हो पा रहा मुझे न्याय की उम्मीद सिर्फ व सिर्फ छत्तीसगढ़ की जनता से है अगर मैं गलत हुँ तो मुझ पर विधि संगत कानूनी कार्यवाही किया जावे और यदि मैं गलत नहीँ हुँ तो इस प्रकरण की कार्यवाही करते हुए मुझे उचित न्याय व सहयोग प्रदान करने हेतु यह प्रेस विज्ञप्ति जारी किया जावे।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button