रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल ने बनाया आर-60 रोलिंग का नया कीर्तिमान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एवं स्ट्रकचरल मिल ने बी शिफ्ट में आर-60 केजी रेल उत्पादन में सर्वश्रेष्ठ शिफ्ट रोलिंग का नया कीर्तिमान बनाने में सफल हुआ। इसी के साथ पूर्व के बनाये हुए सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को तोड़ दिया। विदित हो कि, 7 फरवरी की द्वितीय पाली में शिफ्ट मैनेजर दीपक तिवारी के नेतृत्व में 388 ब्लूम्स की रोलिंग करके यह नया कीर्तिमान स्थापित किया गया।
इस अवसर पर बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने रेल स्ट्रक्चरल मिल का दौरा किया और रेल मिल बिरादरी को बधाई देते हुए कहा कि, इस तरह की उपलब्धियाँ यह विश्वास दिलाती हैं कि हम किसी भी चुनौती को पार सकते हैं और भारतीय रेलवे की माँंग को पूरा कर सकते हैं।
इस महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाने के लिए संयंत्र के कार्यपालक निदेशक बी.पी.सिंह ने भी रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल पहुँचकर बी शिफ्ट के कार्मिकों को बधाई दी और सुरक्षित कार्यप्रणाली अपनाते हुए उच्चतर रेल्स उत्पादन हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर रेल व स्ट्रक्चरल मिल तथा आरटीएस के अधिकारी एवं ब्रिगेड-3 बिरादरी सहित फर्नेस, रोलिंग, एससी पिट एरिया, आरटीएस, प्रचालन, मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल के कर्मचारीगण उपस्थित थे।