गृहमंत्री ताम्रध्वज को रीता ने जलरंग से बना पोट्र्रेट किया समर्पित
दुर्ग। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को स्थानीय कलाकार रीता श्रीवास्तव ने जलरंग से बना उनका पोट्र्रेट समर्पित किया है। वे पिछले काफी अर्से से सार्वजनिक क्षेत्र में बड़ा मुकाम बनाने वाले व्यक्ति विशेषों के चित्र बना रही हैं। वे आकाशवाणी रायपुर से भी जुड़ी हैं तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करती हैं। उनकी कृतियां एक्सप्रेशंस नामक श्रृंखला के तहत सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं।
रीता श्रीवास्तव ने हाल ही में अपने गृहनगर आए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से उनके निवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश कुमार जायसवाल तथा जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं भिलाई वायर ड्राइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल चंद साहू भी उपस्थित थे। रीता को चित्रांकन का शौक बचपन से ही है तथा वे बच्चों को चित्रकारी सिखाती रही हैं। पर वे स्वयं केवल पोट्र्रेट पर ही काम करना पसंद करती हैं। उन्होंने गृहमंत्री से कहा है कि यदि अवसर दिया जाए तो वे शासकीय स्कूल के बच्चों को चित्रकारी सिखाना चाहेंगी। गृहमंत्री ने इस प्रस्ताव पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विस्तृत चर्चा के लिए उन्हें रायपुर आमंत्रित किया है।