छत्तीसगढ़
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मैराथन की सफलता के लिए सभी का जताया आभार
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मैराथन की सफलता के लिए सभी का
जताया आभार
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने रन फार अबूझमाड़ रन फार पीस अंतर्राष्ट्रीय मैराथन और आज के मुख्य कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी जिला अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस प्रशासन, मीडिया कर्मियों, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों का आभार जताया। कलेक्टर ने जारी संदेश में कहा कि नारायणपुर जिले का हर निवासी मैराथन के इस आयोजन से अंत तक जुड़ा रहा। इस कारण यह आयोजन सफल रहा। बैमौसम बारिश के बावजूद धावकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी। मौसम खराबी के कारण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। इसकी कसक जरूर अबूझमाड़ वासियों को रही। मौसम की खराबी के कारण मुख्यमंत्री का दंतेवाड़ा कार्यक्रम भी निरस्त हो गया था।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100