छत्तीसगढ़
विधायक और पुलिस अधिकारियों ने निर्धारित समय में की दौड पूरी मैराथन का मकसद माड़ में पूर्ण शांति-महानिरीक्षक श्री संुदरराज
विधायक और पुलिस अधिकारियों ने निर्धारित समय में की दौड पूरी
मैराथन का मकसद माड़ में पूर्ण शांति-महानिरीक्षक श्री संुदरराज
मैराथन का मकसद माड़ में पूर्ण शांति-महानिरीक्षक श्री संुदरराज
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का जिला मुख्यालय नारायणपुर में शानदार शुभारंभ हुआ। तड़के से ही धावकों का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आना शुरू हो गया। सभी ने अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन की टी-शर्ट पहन रखी थी। इवेन्ट दल द्वारा जुम्बा कराया गया। डीजे की धुन पर वार्म अप कराया गया ।
कोण्डागांव विधायक श्री मोहन मरकाम, नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप समेत बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पी. कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग सहित महासंमुद पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ल और अधिकारी-कर्मचारियों ने इस मौके का भर-पूर आंनद लिया। विधायक श्री मोहन मरकाम, पुलिस महानिरीक्षक, श्री सुंदरराज पी, और पुलिस अधीक्षक महासंमुद श्री जितेन्द्र शुक्ला ने निर्धारित समय में मैराथन दौड़ पूरी की। दौड़ पूरी कर बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गऐ सवाल पर कहा कि दौड़ का मकसद माड़ में पूर्ण शांति का पैगाम देना है। अबूझमाड़ में पहले से ज्यादा शांति हुई है। अब यहां के लोग विकास और सिर्फ विकास चहाते है। यहां पर कई तरह के निर्माण कार्य चल रहे है।
विधायक श्री मोहन मरकाम और विधायक श्री चंदन कश्यप ने मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाई और दौड़ में शामिल हुए। दौड़ में पुलिस महा निरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. कलेक्टर श्री पी. एस एल्मा, पुलिस अधीक्षक, श्री मोहित गर्ग और पुलिस अधीक्षक महासंमुद श्री जितेन्द्र शुक्ला सहित हजारों धावक शामिल हुए ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100