छत्तीसगढ़धर्म

वार्ड नं 10 यादवपारा दल्लीराजहरा में जारी है भागवत कथा पुराण

रमेश मित्तल । दल्लीराजहरा ।

भागवत कथा समिति यादव पारा वार्ड नं 10 की महिला समिति के द्वारा प्रतिवर्ष भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है यह 4 था वर्ष है भगवत कथा आचार्य श्री थालेश्वर प्रसाद शर्मा  ( उत्तम महाराज ) वह परायण कर्ता पंडित विकास शर्मा ग्राम नेवारी कला जिला बालोद के द्वारा भागवत कथा का पाठ किया जा रहा है भागवत कथा का प्रारंभ 2 फरवरी से से हुआ है जोकि 10 फरवरी तक जारी रहेगा भागवत कथा में गोकर्ण कथा, जामिल जन्म कथा, जरासंध वध कथा, समुद्र मंथन, कृष्ण जन्म की कथा, सुदामा चरित्र की कथा का वाचन हो चुका है वही आज रुक्मणी विवाह का प्रसंग होगा कल दिनांक 9 फरवरी को परमधाम की कथा परीक्षित मोक्ष गीता सार की कथा का श्रवण होगा वहीं 10 फरवरी को पूर्णाहुति हवन कर पूरे वार्ड नंबर 10 में भागवत कथा की शोभायात्रा निकलेगी जो निकट देवालय में में भी जाएगी इस प्रकार 10 फरवरी को समापन होगा भागवत कथा का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे शामिल होकर कथा का श्रवण कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं वही भागवत कथा में विगत दिनों नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर वार्ड पार्षद एवं उपाध्यक्ष देवांगन पूर्व उपाध्यक्ष व पार्षद रुखसाना बेगम वार्ड नंबर 14 के पार्षद चंदू जयसवाल जिला सेवादल अध्यक्ष संतोष पांडे एल्डरमैन श्रीमती ममता पांडे ने भी भागवत कथा स्थल पर पहुंचकर भागवताचार्य का स्वागत कर कथा का लाभ प्राप्त किया वही भागवत कथा  समिति के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों के नवनिर्वाचित होने के पश्चात प्रथम वार्ड में आगमन पर पुष्प गुच्छ  चंदन गुलाल से अतिथियों का  स्वागत किया व अतिथियों को स्वल्पाहार कराया भागवत कथा समिति के चमेली यादव सोनिया यादव सहोदरा यादव रमाबाई माता रामकी बाई गंधर्व शांति यादव विद्या यादव युक्ति यादव राम कुमार मंडावी मंजू यादव कलिंदरी यादव ललिता निषाद राजकुमारी सिन्हा कौशल्या यादव मोनू यादव सदस्य हैं समस्त वार्ड एवं नगर में जन सहयोग से जय भागवत कथा का आयोजन किया जाता है।

Related Articles

Back to top button