छत्तीसगढ़
बदल रहा अबूझमाड़, लिखी जा रही विकास की ईबारत सरकार की पहली प्राथमिकता आदिवासियों का विकास-मंत्री श्री लखमा जिले को मिली 262 करोड़ की सौगात हमारी सरकार के आते ही राजस्व सर्वे का काम हुआ शुरू
बदल रहा अबूझमाड़, लिखी जा रही विकास की ईबारत
सरकार की पहली प्राथमिकता आदिवासियों का विकास-मंत्री श्री लखमा
जिले को मिली 262 करोड़ की सौगात
हमारी सरकार के आते ही राजस्व सर्वे का काम हुआ शुरू
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- छत्तीसगढ़ समेत देश के विभिन्न राज्य और केन्या देश के हजारों धावक ‘‘अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन’’ दौड़ में शामिल हुए लोगों से यह दिखाता है कि अब अबूझमाड़ में भय का नहीं बल्कि शांति का अच्छा वातावरण बन रहा है। अबूझमाड़ बदल रहा है, यहां अब
विकास की ईबारत लिखी जा रही है। ऐसा हम नहीं, इस क्षेत्र के लोग और बाहर से आने वालों के मुख से सुनी जा रही हैै। सरकार की पहली प्राथमिकता आदिवासियों के साथ ही उनके क्षेत्र का विकास करना है। अबूझमाड़ के लोगों को रोजगार से जोड़ जा रहा है। उक्त बातें आज यहां ओरछा विकासखंड के ग्राम बासिंग में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के पुरस्कार वितरण एवं निर्माण कार्यो के लोकापर्ण भूमिपूजन -शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने आये आबकारी एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने
जनता को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से कही । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के आते ही कई वर्षों से अबूझ रहे इस क्षेत्र में अब राजस्व सर्वे का काम शुरू किया जा रहा है। जिससे लोगों को अब उनकी भूमि का मालिकाना हक मिलने में आसानी होगी।
मंत्री श्री कवासी लखमा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अबूझमाड़ चारों ओर से घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा है। यहां की भौगोलिक विषम परिस्थितियों के कारण कई समस्याएं हैं। इसके कारण यहां के युवाओं को रोजगार, के साथ ही विवाह समारोह आदि में भी दिक्कतें होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं, इस क्षेत्र में अब छत्तीसगढ़ के ही नहीं बल्कि देष के विभिन्न राज्यों और विदेषी लोग भी दौड़ने और अबूझमाड़ की कला संस्कृति को देखने आने लगे हैं। यहां के लिए यह सुखद बात है। इस क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं। इससे इस ईलाके का ही नहीं बल्कि पूरे बस्तर क्षेत्र का विकास होगा। अब अबूझमाड़ में आवागमन के साधन भी सुगम और सरल हो गये हैं। अब लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक सरलतापूर्वक पहुंच रहे हैं। मंत्री श्री लखमा ने इस मौके पर सीएए और एनआरसी का भी जिक्र किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आना तय था। किन्तु खराब मौसम के कारण उनका नारायणपुर के ग्राम बासिंग विकासखंड ओरछा का प्रवास टल गया और कार्यक्रम में नहीं आ सकें । कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और जिले के विकास कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम में बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, विधायक कोण्डागांव श्री मोहन मरकाम, विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप, नगरपालिका अध्यक्ष नारायणपुर श्रीमती सुनीता माझी, सहित पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग सहित संगठन पदाधिकारी उपस्थित थे ।
मंत्री श्री कवासी लखमा इस मौके पर लगभग 262 करोड़ के निर्माण कार्यो का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। हितग्राहियों को राज्य सरकार की योजना के तहत् विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया। अबूझमाड़ियों को कम्बल प्रदान किये। मंत्री श्री लखमा ने विजयी धावकों को नकद राषि से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को कोण्डागांव विधायक श्री मोहन मरकाम ने भी संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के तकरीबन 2 करोड़ 80 लाख लोगों के कल्याण के काम में लगी है। यहां के युवाओं को उनकी रूचि के अनुसार प्रषिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदाय किये जा रहे हैं। उन्हांेने मैराथन की सफलता के लिए जिला प्रषासन और पुलिस प्रषासन के साथ समिति के हर सदस्य को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। विधायक श्री चंदन कष्यप ने कहा कि अबूझमाड अब धीरे-धीरे पूर्ण शांति की ओर लौट रहा है। युवा मुख्यधारा की ओर जुड़ रहे हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100